दूल्हे ने शादी में मारी अनोखी एंट्री, फिर बारात में किया जमकर डांस, दुल्हन भी देख रह गई हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2615206

दूल्हे ने शादी में मारी अनोखी एंट्री, फिर बारात में किया जमकर डांस, दुल्हन भी देख रह गई हैरान

mp news-मध्यप्रदेश के सतना में दूल्हे का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूल्हे ने शादी में ऐसी अनोखी एंट्री मारी जिसे देखकर दुल्हन भी हैरान रह गई. 

 

दूल्हे ने शादी में मारी अनोखी एंट्री, फिर बारात में किया जमकर डांस, दुल्हन भी देख रह गई हैरान

Bride arrived on tractor-आज के आधुनिक युग में शादियों में जमकर खर्चा किया जाता है, अक्सर शादियों में दूल्हा महंगी गाड़ियों में सवार होकर बारात लेकर आता है. लेकिन एमपी के सतना में एक ऐसी शादी हुई जो चर्चा का विषय बन गई. इस शादी के बारे में सुनकर और देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने महंगी गाड़ी में नहीं बल्कि ट्रैक्टर चलाकर लेने पहुंचा. 

दूल्हे की ऐसी एंट्री देखकर दुल्हन भी हैरान रह गई. दूल्हे का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

ट्रैक्टर से पहुंचा दूल्हा
सतना के नागौद के सेमरी गांव में सुजीत सिंह की शादी हुई. सुजीत की बारात सतना के नागौद में जानी थी. यहां दूल्हा सुजीत सिंह ट्रैक्टर खुद चलाते हुए बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंचा. दूल्हे की ससुराल नागौद के अकौना गांव में है. आज के चलन के हिसाब से घर छोड़कर शादी एक पैलेस में आयोजित हुई. दूल्हा सुजीत पैलेस में ट्रैक्टर चलाते हुए पहुंच गया. 

दुल्हन हुई हैरान
दूल्हा अपने रिश्तेदार और दोस्तों के साथ नाचते गाते बारात लेकर पहुंचा. दूल्हे को ट्रैक्टर चलाते हुए देखकर दुल्हन और उसके परिवार हैरान रह गए. साथ ही यह भी बड़ी बात थी कि दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर पैलेस पहुंचा. ट्रैक्टर के आगे दूल्हे के रिश्तेदार और दोस्त बाजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर लड़की के परिजनों के बीच पहुंचता है. वहां दुल्हन के घर वालों ने भी दूल्हे और उसके परिजनों का जोरदार स्वागत किया. दुल्हन भी दूल्हे की एंट्री देखकर दीवानी हो गई. 

सुजीत हैं किसान
दूल्हा सुजीत सिंह ने बताया कि वह किसान हैं. किसानी क्षेत्र से ही जुड़कर काम करते हैं. हमारे पिता भी किसानी ही हैं. अपनो कोई ऐसी अलग से मानसिकता नहीं है. सुजीत ने किसानी अंदाज में कहा कि अपन किसान आदमी हैं जो अपना राजा वाहन है उसी से चल दिए.  बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. वहीं सड़क किनारे बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई थी. 

यह भी पढ़े-मासूम बच्चों को सोता छोड़ जंगल में गए थे माता-पिता, वापस लौटने तक उजड़ गया घर-परिवार, दर्दनाक है कहानी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news