Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1350574
photoDetails1mpcg

Hindi Diwas 2022 Special: ये हैं देश के बेस्ट हिंदी कॉमेडियन,भारत में ही नहीं कई देशों में पॉपुलैरिटी

Top Stand Up Comedians in India 2022: हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है.बता दें कि हिंदी न केवल काव्यात्मक है बल्कि एक अच्छी कॉमिक टाइमिंग के साथ मज़ेदार भी है तो चलिए हिंदी दिवस के मौके पर हम आपको कुछ बेहतरीन हिंदी कंटेंट क्रिएटर्स के बारे में बताएंगे.

कपिल शर्मा

1/7
कपिल शर्मा

Kapil Sharma: कपिल शर्मा भारत के सबसे सफल कॉमेडियन में से एक हैं.कपिल अपनी देसी लोकल हिंदी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं.अगर आप उनका शो देखते हैं तो आपने यह निश्चित रूप से देखा होगा कि भले ही उनके गेस्ट अंग्रेजी बोल रहे हों, वो ज्यादातर मौके पर हिंदी में बातचीत करते हैं. 

राजू श्रीवास्तव

2/7
राजू श्रीवास्तव

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव जो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं, वो भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ  स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं. बता दें कि उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो जैसे कई स्टैंड-अप कॉमेडी शो में पार्टिसिपेड किया है.

जाकिर खान

3/7
जाकिर खान

Zakir Khan: जाकिर खान युवाओं के फेवरेट कॉमेडियन हैं. उन्होंने अंग्रेजी बोलने वाले दर्शकों के सामने हिंदी में कॉमेडी करके लोकप्रियता हासिल की है.

 

वरुण ग्रोवर

4/7
वरुण ग्रोवर

Varun Grover: वरुण ग्रोवर एक राइटर, स्टैंड-अप कॉमेडियन और पोएट हैं.उन्होंने 2015 में 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार जीता था.साथ ही वो ऐसी तैसी लोकतंत्र में भी शो करते हैं. बता दें कि वरुण ग्रोवर की हिंदी भाषा में पकड़ बहुत शानदार है.

 

भुवन बाम

5/7
भुवन बाम

Bhuvan Bam: भुवन बम देश के अच्छे यूट्यूबर्स में से एक हैं. जो अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं.भुवन बम ने उन मजेदार वीडियो को हिंदी में पेश किया था. जब हिंदी में कंटेंट क्रिएटर्स का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था.

भारती सिंह

6/7
भारती सिंह

Bharti Singh:भारती सिंह सबसे बेस्ट महिला कॉमेडियन और टेलीविजन पर्सनालिटी में से एक हैं. उन्होंने कई कॉमेडी शो में काम किया है.

 

अमित टंडन

7/7
अमित टंडन

Amit Tandon: कॉमेडियन अमित टंडन अपनी क्लीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं.बता दें कि उन्होंने 2017 में यूएसए में अपना पहला शो सफलता हासिल की थी.