वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिख सकता है.
हालांकि ये बात थोड़ी चौंकाने वाली लगे लेकिन संभव है कि कप्तान रोहित शर्मा विनिंग कॉम्बिनेशन टीम में बदलाव कर दें.
अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से 7 विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर हो जाएगा.
वहीं उसकी जगह जो खिलाड़ी टीम में जगह बनाता दिख सकता है, वो अश्विन हो सकते हैं.
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि रोहित शर्मा सीधे फाइनल में टीम से छेड़छाड़ क्यों करेंगे? तो चलिए जानते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप फाइनल के भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव दिख सकता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट यहां अश्विन को खिलाने की ओर देख रहा है.
अश्विन को टीम में फिट करने के लिए 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज को बाहर किया जा सकता है.
चौंकिए मत! यहां 7 विकेट सेमीफाइनल में लेने वाले मोहम्मद शमी नहीं, बल्कि मोहम्मद सिराज से हैं
दरअसल नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले 4 मैचों में मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 7 विकेट लिए है.
भारतीय टीम सिराज की जगह अश्विन को खिलाने की देख रहा है. ऐसी रिपोर्ट है कि टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में अश्विन खूब पसीना बहाया है.
नरेंद्र मोदी स्टडियम पर स्पिनर्स का जलवा है. भारत चाहेगा की जडेजा और कुलदीप के साथ अश्विन को भी जोड़कर स्पिन की ताकत में और इजाफा किया जाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़