MP Nikay Chunav: केंद्रीय मंत्री ने निकायों को लेकर किया बड़ा दावा, BJP की जीत को लेकर कही ये बात
Advertisement

MP Nikay Chunav: केंद्रीय मंत्री ने निकायों को लेकर किया बड़ा दावा, BJP की जीत को लेकर कही ये बात

MP Nikay Chunav: मध्य प्रदेश में एक बार फिर निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है. 46 नगरीय निकायों में चुनावों की घोषणा की गई है. इन निकायों का कार्यकाल अब तक पूरा नहीं हुआ था, ऐसे में यहां अब तक यहां चुनाव नहीं कराए गए थे. इस बीच केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को बड़ा बयान सामने आया है.

MP Nikay Chunav: केंद्रीय मंत्री ने निकायों को लेकर किया बड़ा दावा, BJP की जीत को लेकर कही ये बात

विमलेश मिश्रा/मंडला (mandla): मध्य प्रदेश में एक बार फिर चुनावी ( MP Nikay Chunav ) बिगुल बज गया है. प्रदेश के 46 नगरीय निकाय में होने वाले चुनाव की घोषणा हो गई है. इन सभी जगहों पर चुनाव की घोषणा होते ही तत्काल प्रभाव से आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है. बीच राजनीतिक दल दावों-वादों नें जुट गए हैं. इसी क्रम में मंडला पहुंचे केंद्रीय मंत्री भग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान आया है. उन्होंने निकाय चुनावों नें बीजेपी की जीत को लेकर बड़ी बात कही है.

सभी निकायों को जीतेगी बीजेपी
शनिवार को केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास मंत्री और जिले के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला के दौरे पर रहे. इश दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा न सिर्फ मंडला जिले की पांच निकायों में जीत दर्ज करेगी बल्कि प्रदेश की सभी निकायों में अपना परचम लहरायेगी. बता दें मंडला जिले की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मंडला, नैनपुर में चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस का अभियान हो रहा फ्लॉप, टेंशन में Congress अब उठा रही ये कदम

चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे थे कुलस्ते
चुनाव समिति की बैठक के बाद कुलस्ते ने कहा कि जंहा प्रदेश में बीते समय हुए निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन से हम सीख लेकर रणनीति ऐसी तय करेंगे कि हम जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट देकर जीत दर्ज करे. वहीं निकाय चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए हमें जो भी करना पड़े करेंगे.

814 मतदान केंद्र बनाएं गए
कुल 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद में आम निर्वाचन होना है, इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद शामिल हैं. कुल 814 वार्डों में चुनाव होगा। इनमें कुल 1212 मतदान केन्द्र हैं. 8 लाख 42 हजार 515 मतदाता वोटिंग करेंगे. इनमें से 4 लाख 25 हजार 370 पुरूष, 4 लाख 17 हजार 79 महिला और 66 अन्य मतदाता हैं.

Live Video: भिंड में बेखौफ बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इन निकायों में होंगे चुनाव
सागर- नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा
सिंगरौली– नगर परिषद सरई, बरगवां
शहडोल- नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगर पालिका परिषद शहडोल
अनूपपुर- नगर पालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई)
उमरिया- नगर पालिका परिषद पाली
डिंडौरी- नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा
मण्डला- नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर
बालाघाट- नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड
सिवनी- नगर परिषद लखनादौन
छिंदवाड़ा- नगर परिषद मोहगांव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव
बैतूल- नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगर पालिका परिषद सारणी
रायसेन- नगर परिषद देवरी
खण्डवा- नगर परिषद छनेरा, पुनासा
बुरहानपुर- नगरपालिका परिषद नेपानगर
खरगोन- नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगांव
अलीराजपुर- नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर
झाबुआ- नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ
रतलाम-  नगर परिषद सैलाना

ये भी पढ़ें: NCRB के आंकड़ों पर सियासत; गृहमंत्री ने कमलनाथ को बताया बदनाम करने वाला

27 सितंबर को वोटिंग 30 को रिजल्ट
बता दें मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 का कार्यक्रम घोषित किया है. 46 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए वोट 27 सितंबर को डाले जाएंगे, जबकि रिजल्ट 30 सितंबर को आएगा. मतदान ईवीएम मशीनों से होगा. इसमें 

Trending news