MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta Team) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
सचिन गुप्ता/ छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (MP News) के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. पूरा मामला छिंदवाड़ा के राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी का है. जानें किस वजह से कुलसचिव रिश्वत की मांग कर रहे थे.
क्या है मामला
पूरा मामला छिंदवाड़ा के शंकर शाह यूनिवर्सिटी का है. यहां पर लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वत लेते हुए रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया है. दरअसल प्राइवेट कॉलेज के संचालक अनुराग कुशवाहा से कॉलेज चलाने के नाम पर यूनिवर्सिटी के कुल सचिव मेघराज निनामा ने 50000 रुपए रिश्वत की मांग की थी. इस बात की शिकायत कॉलेज संचालक अनुराग कुशवाहा ने लोकायुक्त जबलपुर से कर दी थी.
शिकायत के बाद अनुराग कुशवाह रिश्वत की पहली किस्त 25000 रुपए लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे और रजिस्टर मेघराज निनामा को ये रुपए दिए. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर रजिस्टर को रिश्वत के 25000 रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान की टीम ने आरोपी रजिस्ट्रार को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया. बता दें कि लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया.
अन्य कार्रवाई
इसके पहले मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में लोकायुक्त की टीम ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके तहत जिला महिला और बाल विकास अधिकारी ने संविधा पर्यवेक्षक को वेतन दिलवाने के बहाने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था और अधिकारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. लेकिन छिंदवाड़ा में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है.