Live MP News Today: कूनो पार्क से तीसरी बार भागा चीता ओवान, वन विभाग ने किया अलर्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement

Live MP News Today: कूनो पार्क से तीसरी बार भागा चीता ओवान, वन विभाग ने किया अलर्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

Live MP News Today 16 April 2023: आज यानी 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today: कूनो पार्क से तीसरी बार भागा चीता ओवान, वन विभाग ने किया अलर्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

Live MP News Today 16 April 2023: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

16 April 2023
21:34 PM

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी की वैवाहिक वर्षगांठ व जन्मदिवस की पार्टी के दौरान कट रहा था केक और चोर ने मार दी सेंध. पुजारी की पत्नी का पर्स चुराते हुए चोर CCTV में हुआ कैद.

21:17 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब तक देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक उधारी बंद रहेगी. ऐसा ही एक पोस्टर चर्चा का विषय बन चुका है, जो छिन्दवाड़ा में एक पान की दुकान पर लगा है.

20:19 PM

उज्जैन: नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह द्वारा विरांगना रानी कमलापति पर टिप्पणी करने के बाद सियासत गरमाई हुई है. जगह जगह नेता गोविन्द सिंह का अब विरोध देखने को मिल रहा है. रविवार देर शाम उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध दर्ज किया गोविन्द सिंह का पुतला फूंक प्रदर्शन किया.

20:06 PM

कूनो पार्क से तीसरी भागा चीता ओवान वन विभाग सर्चिंग में जुटा. एक बार फिर से चीता ओवान जंगल से भागा है. चीते की श्योपुर के बैराड़ गांव में आखिरी लोकेशन मिली है. ग्रामीणों में दशहत है. खेतों में रखवाली करने वाले किसान को वन विभाग ने अलर्ट किया है.

19:48 PM

सीहोर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सांसद की गाड़ी रोकी. एबीवीपी कार्यकर्ता आ गए संसद की गाड़ी के सामने.

 

19:35 PM

शहडोल में अभद्र टिप्पणी करने वाले नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला लगाए. मुर्दाबाद के नारे नेता प्रतिपक्ष की आदिवासियों पर टिप्पणी कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा को उजागर करता है.

19:35 PM

शहडोल में अभद्र टिप्पणी करने वाले नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला लगाए. मुर्दाबाद के नारे नेता प्रतिपक्ष की आदिवासियों पर टिप्पणी कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा को उजागर करता है.

19:09 PM

इंदौर में शराब पीकर महिलाओं को छेड़ने वाले युवक को सिटी बस अधिकारियों ने राजवाड़ा पर रंगे हाथ पकड़ा पब्लिक ने कर दी धुनाई.

 

18:51 PM

नेताप्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की रानी कमलापति को लेकर अपने बयान पर सफाई दी. भाजपा के विरोध पर नेताप्रतिपक्ष बोले नेताओ के पुतले जलते हैं, मैनें रानी कमलापति को लेकर ऐसा कुछ नहीं किया.

18:31 PM

सीहोर जिले के इछावर में करीब 35 करोड़ 60 लाख से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव के सामने आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा.एबीवीपी कार्यकर्ता सांसद की गाड़ी के सामने आ गए और गाड़ी को रोक दिए.

 

18:30 PM

पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में आग लगी है. यहां दूर से दिख रहे धुएं के गुबार. बता दें कि गर्मी का मौसम आते ही जंगल में आग की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. फिलहाल पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत अजयपाल किले में आग लही है , बुझाने के लिए प्रयास जारी है.

18:28 PM

 एमपी में मौसम हर दिन बदल रहा करवट बदल रहा है फिलहाल प्रदेश में बादलो के डेरा के साथ रिमझिम बारिश की शुरुआत हो गई है.

17:32 PM

जबलपुर में नेता प्रतिपक्ष की रानी कमलापति पर की गई विवादित टिप्पणी पर भाजपा का प्रदर्शन.

 

17:05 PM

कटनी का एक युवक पारिवारिक विवाद से परेशान हो कर कटनी रेलवे स्टेशन में ट्रेन की पटरियों में लेट कर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था पर समय रहते जीआरपी के जवान ने सूझ बूझ से युवक की जान बचा ली.

16:35 PM

सीहोर के इछावर के ग्राम रामनगर में रोड की हालत खराब होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम मोलगा से रामनगर तक जाने वाली सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि आए दिन इस पर दुर्घटनाएं होती रहती है.

16:04 PM

रायपुर में हिरण के सींग की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार.तस्कर वजीर शेख और अतीक अहमद गिरफ्तार.

 

15:47 PM

बालाघाट में फिर दिखा रफ्तार का कहर. बालाघाट से गोंदिया मार्ग पर नेवरगाव में हुआ भीषण सड़क हादसा. सड़क किनारे इमली के पेड़ से टकराई कार.

15:18 PM

रायपुर- सुने मकान को चोर ने बनाया निशाना. रिटायर्ड परिवहन अधिकारी अब्दुल गनी खान के गीतांजलि नगर स्थित बंगले से लाखो के सामान समेत नगदी चोरी.

 

15:12 PM

MI vs KKR: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में किया डेब्यू. मुंबई और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले में किया डेब्यू. बता दें कि अर्जुन को गेंदबाज के तौर पर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम की प्लेइंग 11 में चुना है. पिछले सीजन से डेब्यू का इंतजार कर रहे अर्जुन को आज खेलने का मौका दिया गया है.

14:13 PM

रामराजा मंदिर को आयकर विभाग का नोटिस
निवाड़ी जिले के ओरछा में रामराजा मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाले दान पर आयकर विभाग की नजर लग गई है, आयकर विभाग ने इसको लेकर मंदिर के व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर आयकर रिर्टन दाखिल करने को कहा है.

13:48 PM

कमलनाथ ने दी मीडिया से दूर रहने की सलाह
- बाल कांग्रेस की बैठक में कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
- नेता प्रतिक्षत के विवादित बयान के बीच कमलनाथ ने कार्यकताओ को समझाया
- बाल कांग्रेस कांग्रेस को एक्टिव रहने को लेकर दिए टिप्स
- बैठक में कमलनाथ ने मीडिया को जमकर कोसा

13:26 PM

Raipur News: थाने में रखी गाड़ियों में लगी आग
- राजधानी में पुलिस थाने में रखी गाड़ियों में लगी आग
- देर रात गाड़ियों में लगी आग, आग लगने का कारण अज्ञात
- कोतवाली थाने में रखी जब्ती की दुपहिया और सामान जलकर स्वाहा

13:12 PM

रायपुर में AAP का प्रदर्शन
- सड़कों पर उतरे आप कार्यकर्ता
- जयस्तंभ चौक पर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
- बीच सड़क में बैठकर आप कार्यकर्ता कर रहे चक्काजाम
- सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को बुलाए जाने का कर रहे विरोध

12:59 PM

MP में BSP को झटका
- पूर्व विधायक शीला त्यागी कांग्रेस में शामिल
- कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली
- रीवा के मनगवां में बहुजन समाज पार्टी का चेहरा थीं शीला त्यागी
- रीवा जिले की मनगवां सीट पर 2013 विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकिट पर जीती थी शीला

12:41 PM

बैंक के पीछे मिली महिला की लाश
- गरियाबंद जिला मुख्यालय के स्टेट बैंक के पीछे खेत में महिला की मिली लाश
- महिला की उम्र 40 से 45 वर्ष के आस पास बताई जा रही है
- महिला का नाम गीता यादव है वार्ड 1 कान्याशाला के पास की निवासी है
- घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची

12:19 PM

Gwalioe News: छात्रवृत्ति बंद किए जाने का विरोध
सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के पब्लिक स्कूलों में sc-st छात्र छात्राओं का प्रवेश व छात्रवृत्ति बंद किए जाने के विरोध में आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया.

12:01 PM

गोविंद सिंह पर भड़के सीएम शिवराज
रानी कमलापति को लेकर नेता प्रतिपक्ष के विवादित बयान पर भड़के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. बोले- कांग्रेस सिर्फ नेहरू खानदान का नाम जानती है. कांग्रेस के लिए नेहरू खानदान के अलावा कोई महापुरुष नहीं हुआ. उन्होंने क्रांतिकारियों, देश के महापुरुषों का सम्मान ही नहीं किया. मैडम सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए क्या कांग्रेस का यही दृष्टिकोण है.

11:34 AM

मेजर के घर हुई चोरी का खुला
सतना जिले में भारतीय सेना की पैरा स्पेशल फोर्स के मेजर के घर में हुई लाखो की चोरी के मामले में आखिरकार पुलिस ने खुलासा किया. रीवा शहर का चोर गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया था. गिरोह के चार सदस्यों में पुलिस ने धरदबोचा ,इस चोरों ने सतना शहर में दस बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस आरोपियो ने रीवा और सतना और सीधी जिले में 43 चोरियों की बात कबूली है.

 

11:15 AM

डॉक्टरों पर कोरोना का हमला
- जांजगीर चांपा में कोरोना संक्रमण का फिर से दस्तक
- जिला अस्पताल के 4 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित
- चारों संक्रमित डाक्टर को रखा गया है होम आइसोलेशन पर
- डॉक्टर के द्वारा रुटीन चेकअप करने के दौरान 4 डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव

10:30 AM

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मंथन
छत्तीसगढ़ में विधानसभावार मंथन और समीक्षा करेगी भाजपा, कल से विधानसभा शक्ति केंद्रों पर शुरू होगी समीक्षा, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत 38 नेताओं को दी गई अलग-अलग विधानसभा की ज़िम्मेदारी

10:00 AM

- चुनाव से पहले बाल कांग्रेस को को एक्टिव करेगी कांग्रेस
- आज बाल कॉग्रेस की बुलाई राज्य स्तरीय बैठक
- पीसीसी चीफ कमलनाथ लेंगे बाल कांग्रेस की बैठक
- बाल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कमलनाथ देंगे टिप्स
- विधानसभा चुनाव से पहले फील्ड में उतरेगी बाल कांग्रेस की सेना

09:29 AM

भोपाल में बिजली रहेगी गुल
राजधानी के 20 ज्यादा कॉलोनियों और मोहल्ले में रहेगी बिजली गुल
मेंटेनेंस के चलते 3 से 6 घण्टे तक प्रभावित होगी बिजली सप्लाई
नर्मदापुरम रोड, वाजपेयी नगर, छोला गणेश मंदिर क्षेत्र,पीर गेट,गौहर महल,हनुमानगंज समेत आस पास के इलाकों में प्रभावित होगी बिजली आपूर्ति

08:52 AM

नारायणपुर ब्रेकिंग: नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मार्ग किया बंद
नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मार्ग पर टेकानार के पास पेड़ काटकर किया मार्ग बंद
मार्ग दो दिनों से बंद यात्री बसों के पहिए थमे
बैनर लगाकर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने और हिंदुत्व भाजपा आरएसएस और कांग्रेस को मार भगाओ जैसी लिखी बात
पिछले तीन महीने से लगातार ओरछा मार्ग बंद कर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में नक्सली
नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी ने लगाया बैनर

08:27 AM

धमतरी ब्रेकिंग: समूहों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
महिला स्व सहायता समूहों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आजीविका संचालन के नाम पर विभिन्न समूहों से की गई है करीब 25 लाख रुपये की ठगी
जनपद पंचायत मगरलोड सीईओ की रिपोर्ट पर हुई करवाई
आरोपी गणेश यादव कांकेर का रहने वाला, मगरलोड थाना का मामला

08:00 AM

छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या प्रतिदिन 100 के करीब बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 450 नए मामले सामने आए हैं और प्रदेश में कोरोना की वजह से 3 मरीजों की मौत हो गई जबकि 81 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

07:35 AM

मध्यप्रदेश में कहीं भीषण गर्मी तो कहीं हल्की बारिश
दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा तापमान
मध्य भारत और महाकौशल के कई जिलों में बारिश के आसार

07:19 AM
06:53 AM

मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
पिछले 24 घंटे में प्रदेश मे प्रदेश में 49 नए मरीज मिले
इनमें से 22 मरीज अकेले भोपाल में मिले, ग्वालियर में 8, इंदौर में 8, जबलपुर में 6, सीहोर में 3, रायसेन में 2 मरीज मिले
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 279 और भोपाल में 99 पर पहुंची, पॉजिटिविटी दर हुई 7

06:37 AM

छत्तीसगढ़ में क्या होगा खास
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में ही रहने वाले हैं. इस दौरान वो कई अहम बैठकें और कुछ जरूरी कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

- संघ से जुड़े जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले डीलिस्टिंग की मांग को लेकर रैली-प्रदर्शन आज, वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने मैदान में दोपहर बाद होगी रैली. धर्म परिवर्तन कर चुके हैं लोगों को सूची से बाहर करने की मांग 

06:18 AM

मध्य प्रदेश में आज क्या होगा खास
- ग्वालियर में आज डॉ. अंबेडकर महाकुंभ, कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी समुदाय के नागरिक, पंचायत पदाधिकारियों सहित, बीजेपी के दिग्गज होंगे शामिल

- चुनावी साल में संघ एक्टिव, आरएसएस प्रमुख का मालवा दौरा, 16 और 17 अप्रैल को बुरहानपुर में रहेंगे मोहन भागवत, बुरहानपुर के श्री राम मंदिर भी जाएंगे संघ प्रमुख, नाथ संप्रदाय और स्वयंसेवकों को करेंगे संबोधित

- विधानसभा चुनाव से पहले बाल कांग्रेस को एक्टिव करेगी कांग्रेस, बाल कॉग्रेस की आज राज्य स्तरीय बैठक, पीसीसी चीफ कमलनाथ लेंगे बाल कांग्रेस की बैठक, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक

- भोपाल के कई इलाकों में बिजली कटौती, बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस, 6 घंटे तक प्रभावित होगा बिजली सप्लाई, शहर के करीब 10 इलाकों में अलग-अलग शिफ्ट में सप्लाई होगी प्रभावित

05:57 AM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे इश दौरान वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में ही रहने वाले हैं.

Trending news