MP बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2218566

MP बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप

MP Board Results 2024 Live: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसकी के साथ मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड रिजल्ट के हर एक अपडेट के लिए पढ़ते रहें रहे zeempcg.com का लाइव अपडेट.

 MP बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप
LIVE Blog

MP Board 10th 12th Results 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश में आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है. मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 9,92,101 छात्र, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 7,48,238 लाख छात्र शामिल हुए थे. यहां आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 

24 April 2024
17:45 PM

MP Board Results 2024: CM मोहन यादव ने पास होने वाले छात्रों की दी शुभकामनाएं

17:09 PM

MP Board 12th Result Biology Topper: 12वीं के बायोलॉजी टॉपर 

- सना अंजुम खान, सिवनी- 487 अंक
- परीक्षा राजपूत, मंडला- 486 अंक
- मेहर कुरेशी, मंडला- 485 अंक

16:59 PM

MP Board 12th Result Commerce Topper: कॉमर्स के टॉप 5 टॉपर

- मुस्कान दांगी, विदिशा 493 अंक
- गरिमा जैन, छतरपुर 482 अंक
- गोरी जायसवाल, नरसिंहपुर 482 अंक
- दिया कोटवानी, मंडला 482 अंक
- फाल्गुनी पवार, इंदौर 481 अंक

16:47 PM

MP Board 12th Result: 2.92 लाख छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास

12वीं में 6 लाख 24000 से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 292000 से अधिक छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं वहीं 109000 से अधिक छात्र सेकंड पोजीशन आए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि कल 400000 से अधिक छात्र 12वीं पास हुए हैं जिनका सक्सेस रेट 64% रहा है. 12वीं में ह्यूमैनिटीज ग्रुप में जयंत यादव की 487 रैंक आई है. जयंत सहारा पब्लिक स्कूल शाजापुर से पढ़ाई की है. मैथ साइंस ग्रुप में अंशिका मिश्रा शिक्षा इंटरनेशनल रीवा से 493 नंबर लेकर पहला स्थान लेकर आई है. कॉमर्स ग्रुप में मुस्कान दागी सरस्वती शिशु मंदिर विदिशा से 493 नंबर लेकर आई है.

16:39 PM

MP Board 12th Result Arts Toppers  2024: आर्ट्स सबजेक्ट में इन छात्रों ने किया टॉप

1- जयंत यादव, शाजापुर- 487 मार्क्स
2- कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर- 486
3- निशा भारती, नरसिंहपुर- 484
4- चेतना कछवाहा, मंडला- 483
5- दिव्या भीलवार, ग्वालियर- 482

16:36 PM
MP Board 10th Result 2024: 10वीं टॉपर की लिस्ट
 
1 अनुष्का अग्रवाल, मंडला 495/500
2 रेखा रेबारी, कटनी 493/500
3 इश्मिता तोमर, आगर मालवा 493/500
4 स्नेहा पटेल, रीवा 493/500
5 सौरभ सिंह, सतना 492/500
6 सौम्या सिंह,  रीवा 491/500
7 जोयल रघुवंशी,  विदिशा 491/500
8 अंकिता उरमलिया, जबलपुर 491/500
9 खुशबू कुमारी, मंडला 491/500
10 प्रगति असाटी, दमोह 490/500
11 श्रुति तोमर, मुरैना 490/500
16:35 PM

MP Board 10th Result 2024: 10वीं के टॉप 5 स्टूडेंट

पहला- अनुष्का अग्रवाल, मंडला
दूसरा- रेखा उबारी, कटनी
दूसरा- इशिता तोमर, आगर मालवा
दूसरा- स्नेहा पटेल, रीवा
तीसरा- सौरभ सिंह, सतना

16:29 PM

MP Board Result on Mobile App: मोबाइल ऐप पर रिजल्ट कैसे 

MPBSE MOBILE App पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ऐप में नो योअर रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.  अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक डालकर रिजल्ट मिल जाएगा.

16:24 PM

MP Board 12th Result 2024: पिछले साल के मुकाबले कमजोर रहा रिजल्ट

- एमपी बोर्ड 10वीं में पास प्रतिशत सिर्फ 58.10% ही रहा. एमपीबीएसई 10वीं की परीक्षा में करीब 42% विद्यार्थी फेल हो गए हैं

- 12वीं में 64.49 प्रतिशत रहा.  60.55 प्रतिशत छात्र, जबकि 68.43 प्रतिशत नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुए.

16:21 PM

MP Board 12th Result 2024: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024

- 12वीं से साइंस मैथ ग्रुप से रीवा की आंशिक मिश्रा टॉपर.
- कॉमर्स से विदिशा की मुस्कान दांगी टॉपर
- दसवीं में 305067 स्टूडेंट पहली श्रेणी में, 169863 दूसरी श्रेणी में और 2145 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए
- शाहजहांपुर के ही कुलदीप मेवाड़ा 12वीं में दूसरे स्थान पर

16:19 PM

MP Board Result 2024: 12वीं में 64% और 10वीं में  58% बच्चे हुए पास

- हायर सेकेंडरी में 64.4 प्रतिशत बच्चे पास हुए और हाईस्कूल में 58 प्रतिशत बच्चे पास हुए. 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया.  उन्हें 500 में से 495 अंक मिले. 12वीं में जयंत यादव ने टॉप किया.  उन्हें 500 में से 487 नंबर मिले.  स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने रिजल्ट जारी किया. 10वीं की एग्जाम 5 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 28 फरवरी 2024 तक चली थी. 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं.

16:18 PM

MP Board Result 2024: 12वीं में जयंत यादव ने टॉप किया
12वीं में जयंत यादव ने टॉप किया.  उन्हें 500 में से 487 नंबर मिले. 

16:12 PM

10वीं में अनुष्का टॉपर
10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया.  उन्हें 500 में से 495 अंक मिले.

16:06 PM

MP Board 10th 12th Result 2024: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र MPBSE ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

15:00 PM

MP Board 10th Result 2024 Live: 4 बजे आएंगे नतीजे
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल शाम 4 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेगा. सबसे तेज नतीजे आप ZEE मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पर देख सकते हैं.

14:33 PM

MP Board 10th Result 2024 Live: 5 फरवरी से शुरू हुई थी 10वीं की परीक्षा
इस साल 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को खत्म हुई थी.

 

13:46 PM

MP Board 10th Result 2024 Live: रिजल्ट के वक्त इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

एमपी बोर्ड आज शाम 4 बजे 24 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. छात्रों की रिजल्ट निकालने के लिए एमपी बोर्ड की ओर से जारी किए गए एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी. रोल नंबर के साथ-साथ आपको जन्मतिथि की भी आवश्यकता पड़ेगी.

13:46 PM

MP Board 10th Result 2024 Live: रिजल्ट के वक्त इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

एमपी बोर्ड आज शाम 4 बजे 24 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. छात्रों की रिजल्ट निकालने के लिए एमपी बोर्ड की ओर से जारी किए गए एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी. रोल नंबर के साथ-साथ आपको जन्मतिथि की भी आवश्यकता पड़ेगी.

13:22 PM

MP Board Results Live: पिछली बार 55 प्रतिशत रहा था 10वीं का रिजल्ट 

2023 में 10वीं क्लास में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 55.28% रहा. उससे पहले 2022 में यह 72.72% अधिक था. 2021 में कोरोना महामारी की वजह से सभी 100 प्रतिशत छात्रों को पास कर दिया गया था. 2020 में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 68.81% दर्ज किया गया था, जबकि 2019 में यह 72.37% था. इसी तरह, 2018 में पास प्रतिशत 72.27% था और 2017 में यह 67.8% था.

13:02 PM

MP Board Result: 17 लाख छात्रों का इंतजार होगा खत्म
24 अप्रैल की शाम प्रदेश के 17 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में ​​9,92,101 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7,48,238 लाख छात्र शामिल हुए थे. 

12:37 PM

MP Board Result 2023: कैसा था पिछले साल का रिजल्ट

2022-23 के 10 वीं के एग्जाम मार्च 1 से 27 मार्च 2023 तक चले थे. वहीं 12 वी के एग्जाम 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक चले थे. इन एग्जाम के रिजल्ट 25 मई 2023 को घोषित हुए थे. 10 क्लास में कुल 815364 स्टूडेंट एग्जाम देने बैठे थे. और कक्षा 12 वीं में कुल  727044 स्टूडेंट एग्जाम देने बैठे थे. इनमें 3,53,035 छात्राएं और 3,74,009 छात्र शामिल थे. इस तरह 2023 में 10 वीं की पासिंग परसेंटेज 63.2% और 12वीं की 55.28% रही थी.

12:09 PM

MP Board Result 2024 official website Link: कितने बजे एक्टिव होगी ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12 की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिंक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट पर सक्रिय कर दिए जाएंगे.

इन वेबसाइट पर डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट

1.MP Board - www.mpbse.nic.in

2.MP Board - www.mpresults.nic.in

3. MP Board - www.mpbse.mponline.gov.in

10:15 AM

MP Board 10th 12th Result Time: कितने बजे जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट 

मध्य प्रदेश बोर्ड आज 24 अप्रैल, 2024 को शाम 4 बजे 2024 के परिणाम ऑनलाइन जारी करेगा. इस वर्ष एमपी 10वीं और 12वीं परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं, इसलिए उम्मीदवारों को याद दिलाया जाता है कि वे परिणाम जांचने के लिए अपने प्रवेश पत्र अपने पास रखें.

10:13 AM

MP Board 10th 12th Result 2024 live: मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं छात्र

MPBSE आज केवल ऑनलाइन मार्कशीट जारी करेगा. पास छात्र प्रमाणपत्रों के साथ कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट की फिजिकल कॉपियां स्कूल को भेजी जाएंगी, जिन्हें छात्र कुछ दिनों बाद प्राप्त कर सकते हैं.

09:10 AM

10th and 12th Result: फरवरी में हुई थी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और 12वीं की 6 फरवरी से 5 मार्च तक हुई थी. दोनों परीक्षाओं में कुल 17 छात्र शामिल हुए थे.

09:01 AM

MP Board Result 2024 Mobile App: मोबाइल एप पर चेक कर सकते हैं बोर्ड रिजल्ट 

आप मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं का बोर्ड रिजल्ट MPBSE MOBILE App और MP Mobile App पर भी चेक सकते हैं. दोनों एप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलएबल हैं, जहां से डाउनलोड करके इसे ओपन करें. अब  Know Your Result में जाएं और फिर  Roll Number के साथ Application Number भरकर सब्मिट कर दें. आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.   

08:44 AM

How To Download MP Board Result 2024:  कैसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

रिजल्ट घोषित होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले MP बोर्ड की वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाएं. आपको यहां होम पेज पर 10th और 12th बोर्ड रिजल्ट की अलग-अलग लिंक नजर आएगी. यहां आपको एक लिंक पर क्लिक करना होगा. छात्र को मांगी गई डिटेल जैसे अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सब्मिट करना होगा. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें. 

08:42 AM

MP Board Result 2024 Time:  MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट

10वीं और 12वीं के छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा mpresults.nic.in,  और https://mpbse.mponline.gov.in, पर भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

 

08:31 AM

MP Board Result 2024 Time: कितने बजे आएगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. छात्र अपनी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.  

Trending news