MP News Live: कूनों में एक और चीते की मौत, रायपुर में धू-धूकर जली गरीबरथ; पढ़ें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1707009

MP News Live: कूनों में एक और चीते की मौत, रायपुर में धू-धूकर जली गरीबरथ; पढ़ें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की लेटेस्ट अपडेट

Live MP News Today 23 May 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live: कूनों में एक और चीते की मौत, रायपुर में धू-धूकर जली गरीबरथ; पढ़ें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

Live MP News Today 23 May 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

23 May 2023
23:24 PM

2000 के नोट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कही बड़ी बात
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने  2000 के नोट वापस बैंक में जमा कराने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पहले सरकार बताए कि वह 2000 के नोटों को लाई क्यों थी. 

19:44 PM

wrestler strike: देश की राजधानी नई दिल्ली में पहलवानों ने आज कैंडल मार्च किया. बता दें कि पहलवान जंतर मंतर से निकलकर  इंडिया गेट पहुंचे , पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए हजारों की संख्या में पहलवानों के समर्थन में अलग-अलग संगठन के लोग भी यहां पहुंचे हुए थे इसको लेकर भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई थी.

 

19:02 PM

मध्यप्रदेश के मंदसौर में यदा-कदा बाजार में दिखने वाले गुलाबी 2000 के नोट धड़ल्ले से बाजार में दिखाई दे रहे हैं. दुकान और पेट्रोल पंप पर 2000 के नोट की आवक अचानक बढ़ गई है. पेट्रोल पंप की अगर बात करें तो जहां पर दो से चार नोट प्रतिदिन पेट्रोल पंप पर 2000 के आते थे अब उनकी संख्या बढ़कर 70 से 80 हो गई है वही फुटकर दुकानदारों के यहां भी 2000 के नोट अब आने लगे हैं.

17:10 PM

UPSC Result 2023: यूपीएससी की परीक्षा में सतना की बेटी स्वाति ने हासिल किया देशभर में 15 वां स्थान हासिल किया है. बता दें कि स्वाति काफी निम्न परिवार से आती हैं. बताया जा रहा है कि उनके पिता मैहर में ट्रांसपोर्ट का करते हैं.

16:20 PM

UPSC Result 2022: धार जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज सोमानी की बेटी, संस्कृति सोमानी ने धार जिले का नाम रोशन किया है. बता दें कि  UPSC 2022 के परिणामो में देशभर में 49वी रैंक हासिल की... संस्कृति की सफलता पर परिवार में काफी ज्यादा खुशी का माहौल है.

16:18 PM

UPSC Result: UPSC Result 2022 यानि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आज सिविल सेवा 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है. यूपीएससी के मेंस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रही.

 

16:09 PM

सीधी जिले के ग्राम भितरी में अवैध रेत उत्खनन की लगातार खबरें सामने निकल कर आ रही है. जहां अवैध रेत का परिवहन रोकने के लिए एक पुलिस टीम ग्राम भितरी कई जहां ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. कुल मिलाकर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था.

15:45 PM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बयान ने कहा कि 1500 कॉलोनियों के नक्शे प्रकाशित कर दिए गए हैं. 31 दिसंबर 2016 तक बनी कालोनियां वैध कराई जा रही हैं,जून 2023 तक शेष निकायों की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी.

 

15:21 PM

Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं के लिए एक बार फिर लाडली बहना का पोर्टल खोला जाएगा.

15:08 PM

2000 के नोटों को बदलने का आज पहला दिन है. बैंकों ने भी इसको लेकर के काफी तैयारियां कर रखी है. 2000 के 10 नोट 1 दिन में कैश काउंटर से बदला जा सकता है. इसके ऊपर के नोटों को सीधे खाते में जमा होगा, हालांकि पहले दिन होने की वजह से बैंकों में आज भीड़ नहीं है. लेकिन कुछ ग्राहक बैंक मैं नोटों को बदलने के लिए गए थे उनका कहना है कि बड़ी आसानी तरीके से उनके नोट बदल गए बैंक में अच्छी व्यवस्था कर रखी है.

15:06 PM

रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस के G-4 कोच में अचानक आग लग गई. गरीब रथ एक्सप्रेस रायपुर से लखनऊ जा रही थी. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. फिलहाल G-4 कोच को अलग कर यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया है. जिस कोच में आग लगने से धुआं उठा उस कोच के यात्रियों ने कहा कि अचानक से धुआं उठा तो बैचेनी होने लगीं इसलिए हम तुरंत बाहर आ गए. रेलवे प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. उसलापुर में नया कोच मिलेगा.

14:50 PM

कूनों में एक और चीजे की मौत
- कूनो में बीमारी के चलते एक नन्हे सावक की इलाज के दौरान मौत
- दो महीने पहले जन्में चार चीता सावकों में था एक शावक
- 17 सितंबर को नाबियाया से लाई गई मादा चीता सियाया ने दिए थे चार सावकों को जन्म
- कूनो वन प्रबंधन की नन्हें चीता शावक की मौत की पुष्टि

13:49 PM

Rain Alert In Chhattisgarh
प्रदेश के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.  बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं का असर है. आज भी प्रदेश के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.  30-40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है. प्रदेश में तापमान ..
धमतरी में 46.8 डिग्री 
रायपुर में 41.3 डिग्री 
अंबिकापुर में 41.8 डिग्री
कोरबा में 41.3 डिग्री
बिलासपुर में 43.4 डिग्री
रायगढ़ में 44.3 डिग्री 
जगदलपुर में 36.2 डिग्री
दुर्ग में 42 डिग्री
राजनांदगांव में 39.8 डिग्री

13:37 PM

MP News: हाल में ही रिजर्ब बैंक ने दो हजार के नोट को चलने से बाहर करने की घोषणा की थी. जिसके बाद लोग लाइन में लग कर कर दो हजार की नोट बैंकों में जमा कर रहे हैं. इसी बीच एमपी के रीवा में सिविल लाइन पुलिस और साईबर की टीम ने नकली नोटों के सेलर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हजारों के नकली नोट बरामद किए हैं. इनका कारोबार कई सोशल मीडिया से लेकर कई अन्य राज्यों तक फैला था.

13:13 PM

Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह ने आज प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की शुरुआत की है. इसके तहत आज उन्होंने लाभान्वित व्यक्तियों को सर्टिफिकेट दिया है.

 

12:31 PM

MP Board Result: 25 मई को जारी होंगे एमपी बोर्ड परीक्षा के 10 वीं 12 वीं के नतीजे.

12:08 PM

korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के छूरी में बीती रात सुभाष देवांगन नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. आज सुबह जब ग्रामीणों ने लाश देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं डॉग स्क्वायड की टीम मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि जांच में पुलिस ने धारदार हथियार भी बरामद किया है.

10:20 AM

Bhopal News:  भ्रष्ट अफसरों पर कसेगा शिकंजा

-सीएम शिवराज ने बुलाई भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी के पेंडिंग मामलो को लेकर बैठक
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति जारी करने के प्रकरणों पर विचार करने के लिए बुलाई मंत्री परिषद की बैठक

09:42 AM

डिंडौरी न्यूज: पानी के लिए चक्काजाम
- सुबखार के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर दिया
- ग्रामीण महिलाएं अपने घरों से खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतर आईं और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
- ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव की नलजल योजना ठप्प हो गई है, जिससे गांव में पानी का संकट खड़ा हो गया
- ग्रामीणों ने कई बार पीएचई विभाग और कलेक्टर को पानी की समस्या को लेकर शिकायत की लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ

09:32 AM

बीजापुर न्यूज: पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया
- तेलंगाना की भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने की कार्रवाई
- 5 नक्सली बीजापुर जिले के रहने वाले
- इनके पास से पुलिस ने एक ट्रैक्टर कार्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किए

09:16 AM

भोपाल से गोवा फ्लाइट
- भोपाल से गोवा के लिए पहली बार शुरू हो रही फ्लाइट
- एयरपोर्ट प्रबंधन पहली बार शुरू हो रहे फ्लाइट को वाटर कैनन से देगा सैलूट

 

08:58 AM

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज
- कैबिनेट की बैठक में हो सकते हैं 6 बड़े फैसले
- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दोपहर 12:20 बजे होगी बैठक
- संविदा कर्मचारियों के नोटिस पीरियड को लेकर फैसला संभव
- मध्यप्रदेश सिविल सेवा पदों पर संविदा नियुक्ति नियम 2017 में संशोधन को मंजूरी
- धान मिलिंग और धान का अपग्रेडेशन करने पर प्रोत्साहन राशि राशि मे संशोधन प्रस्ताव
- राज भवन सचिवालय में जनजातीय प्रकोष्ठ के गठन का अनु समर्थन
- मध्य प्रदेश परियोजनाओं के पुनर्वास से संबंधित पदों की निरंतरता के संबंध में फैसला
- निवाड़ी जिले में जिला शिक्षा कार्यालय में पद स्वीकृत किए जाने का प्रस्ताव

08:37 AM

MP News: मीडिया विभाग की कमान जयराम रमेश के हाथ
- मीडिया विभाग को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, धार देंगे जयराम रमेश
- कर्नाटक की तर्ज पर एमपी कांग्रेस को बूस्ट करने में जुटी कांग्रेस
- कांग्रेस के मीडिया के पदाधिकारियों को टिप्स देंगे जयराम रमेश
- मीडिया और सोशल मीडिया टीम की मजबूती के लिए तैयार होगी रणनीति
- आज सुबह 10 बजे पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर होगी चर्चा

08:15 AM

छत्तीसगढ़ की खबरें
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सतना के दौरे पर रहेंगे.
- आज से वन विभाग की राष्ट्रीय कार्यशाला, देशभर से वन विभाग के अधिकारी होंगे शामलि
- रायपुर में से बदले और जमा किए जा सकेंगे 2000 के नोट
- 23 से 25 मई तक ‘मृदा एवं जल संरक्षण’ विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय परामर्शी कार्यशाला का आयोजन किया गया है

07:59 AM

मध्य प्रदेश की खबरें
- चुनावी साल में अपने गढ़ के सिंधिया ने बढ़ाई सक्रियता, आज ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री
- चुनावी साल में मीडिया विभाग को मजबूत करने के लिए कांग्रेस का मास्टर प्लान, जयराम रमेश देंगे टिप्स
- आज  देवास जिले के दौरे पर रहेंगे दिग्विजय सिंह, मंडल और सेक्टर स्तर के कार्यकताओं से करेंगे चर्चा

07:41 AM

आगर न्यूज: अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- 48 घंटो के भीतर आगर पुलिस की अवैध शराब पर दूसरी बड़ी कार्रवाई
- देर रात कोतवाली और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई
- अवैध शराब ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है

07:34 AM

आज राजधानी के कई इलाकों में 5 से 6 घंटे तक गुल रहेगी बिजली
- बिजली कंपनी इन इलाकों करेगी मेंटेनेंस
- इन स्थानों के लोग निपटा ले अपने जरूरी काम
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक एसके पुरम, राधापुरम एवं आसपास
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक फाइन एवेन्यू फेस-1, जानकी अपार्टमेंट, आम्र विहार, अकबरपुर एवं आसपास
- सुबह 11 से शाम 5 बजे तक दानिश हिल्स व्यू, आशीर्वाद कॉलोनी, बंजारी चौराहा, फाइन कैंपस, हरे-कृष्णा होम्स एवं आसपास

07:00 AM

सोने चांदी के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,992 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,990 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,704 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,130 रुपये
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 78.6 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 78,600 रुपये है

06:44 AM

ग्वालियर चंबल में सक्रिय हुए सिंधिया
- चुनावी साल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगातार ग्वालियर चंबल में दौरे
- आज भी ग्वालियर दौरे पर पहुंच रहे हैं केंद्रीय मंत्री सिंधिया
- अशोकनगर के जैन समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
- जैन समाज से मुलाकात कर प्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा

06:33 AM

खंडवा कांग्रेस को मिली ताकत
खंडवा में नए कांग्रेस अध्यक्ष ने शहर संगठन की बागडोर संभालते ही बीजेपी में सेंध लगा दी. भारतीय जनता पार्टी की महिला मंडल उपाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की.

06:23 AM

आज सीएम शिवराज के कार्यक्रम
- 11:15 बजे अवैध कॉलोनियों का राज्यस्तरीय नियमितीकरण कार्यक्रम
- 12:15 बजे मंत्रालय में सीएम कैबिनेट को ब्रीफ करेंगे जरूरी बिंदु पर
- 12:30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक
- 01:15 बजे शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति जारी करने के प्रकरणों पर विचार हेतु मंत्रिपरिषद की बैठक
- 03:30 बजे समाधान ऑनलाइन की बैठक..
- 04:30 बजे सीएम जनसेवा अभियान 2.0 को लेकर वीसी
-  5:30 बजे 27 मई को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक की तैयारी समीक्षा बैठक करेंगे

06:02 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी भोपाल में रहने वाले हैं. यहां को कुछ अधिकारियों के और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज सतना दौरे पर रहेंगे. यहां वो कुछ स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही मंदिरों में दर्शन के लिए जाएंगे.

Trending news