Karnataka Election Result Live Updates: राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, जनता को दी बधाई और कहा- पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरे करेंगे पांचों वादे
Advertisement

Karnataka Election Result Live Updates: राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, जनता को दी बधाई और कहा- पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरे करेंगे पांचों वादे

Karnataka Election Result Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. माना जा रहा है बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस में कड़ी टक्कर है. इन असेंबली चुनाव का देश की राजनीति पर असर पड़ना तय है. इस कारण इसपर सभी की नजर बनी हुई है. हम यहां zeempcg.com पर दे रहे हैं मतगणना की हर अपडेट.

Karnataka Election Result Live Updates: राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, जनता को दी बधाई और कहा- पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरे करेंगे पांचों वादे
LIVE Blog

Karnataka Assembly Election Result Live Updates: आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. इसके लिए मतगणना सुबह से होगी. निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इन नतीजों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस समेत पूरे देश की नजर होगी. इसका देश की राजनीति में गहरा असर होगा. ऐसे में रिजल्ट को लेकर सबकी धड़कनें बढ़ी हुई हैं. हम यहां zeempcg.com पर लगातार दे रहे हैं मतगणना की हर अपडेट.

13 May 2023
17:45 PM

PM Modi tweet on Karnatka Elections
कर्नाटक चुनाव के रुझानों पर PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है- उन्होंने ट्वीट किया- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं. 

14:42 PM

Rahul gandhi address press conference on Karnataka Election
कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीत पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया
कर्नाटक की जनता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी बधाई और कहा- धन्यवाद
राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी हुई, उनके मुद्दों पर चुनाव लड़ा
राहुल ने कहा- हमने मोहब्बत, प्यार और दिल से लड़ाई लड़ी. नफरत और गलत शब्दों से लड़ाई नहीं लड़ी
कर्नाटक में नफरत की दुकानें बंद हुई हैं
ये कर्नाटक की जनता की जीत है
हमने जनता से 5 वादे किए थे- पहली कैबिनेट मीटिंग में सभी पांच वादों को पूरा किया जाएगा

13:42 PM

Karnataka Election Result: कांग्रेस में जश्न का माहौल, बजने लगे ढोल-नगाड़े
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस की बड़ी बढ़त को देखते हुए देश भर में कांग्रेस कार्यालयों में जश्न मनने लगा है. कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

 

12:49 PM

Karnataka Assembly Election Results: बहुत बड़े अंतर से जीते DK शिवकुमार
- कनकपुरा सीट से जीते DK शिवकुमार
- JDS के बी नागराजू और BJP प्रत्याशी आर अशोक को हराया 

12:42 PM

karnatka Assembly Elections: कर्नाटक की 6 सीटों पर नतीजे का एलान
-4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
-2 सीटों पर BJP को मिली जीत

12:40 PM

कर्नाटक के रुझानों पर बोले अशोक गहलोत
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी ऐसे ही जीतेंगे
कर्नाटक में भारत जोड़ो आंदोलन का असर

12:08 PM

कर्नाटक पर सीएम बघेल का बडा बयान
कर्नाटक के नतीजे सबको पता चल गया था
साफ हो गया की बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं, बीजेपी से मोहभंग हो चुका है

11:33 AM

सिद्धरमैया का दावा: कर्नाटक में अपने दम पर सरकार बनाएंगे, 120 से अधिक सीटें मिलेंगी

11:04 AM

Karnataka Results: कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल
- कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल
- देर शाम तक सभी विधायक बेंगलुरु पहुंच जाएंगे
- मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, अध्यक्ष डीके शिवकुमार, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल बेंगलुरु में

10:26 AM

Priyanka Gandhi hanuman temple: एक तरफ कर्नाटक चुनाव के नतीजे आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की है. उन्होंने मंदिर में न सिर्फ आरती की बल्कि वो मंदिर में ध्यान लगाकर भी बैठी रही.

10:23 AM

कर्नाटक रिजल्ट अपडेट
रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर रही है. पार्टी की बढ़त 110 से 116 के बीच बनी हुई है. भाजपा और जेडीएस को नुकसान होता दिख रहा है. भाजपा 75 और जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य के खाते में 6 सीटें आती दिख रही हैं.

09:45 AM

कर्नाटक: कांग्रेस पहुंची बहुमत के करीब, बीजेपी का वोट शेयर घटा
- सुबह के 9:45 बजे तक आए रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के पार
- बीजेपी के वोट शेयर में आई कमी
- बीजेपी- 80, कांग्रेस- 114, जेडीएस- 24, अन्य-6

09:21 AM

Karnataka Election: देवनागरी नॉर्थ से मल्लिकार्जुन खड़गे आगे चल रहे हैं. लेकिन, उनके बेटे अपनी सीट पर पिछड़ गए हैं.

09:06 AM

कर्नाटक: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत
- कांग्रेस 115
- बीजेपी 84
- जेडीएस 18 सीटों पर आगे

08:29 AM

कर्नाटक में 162 सीटों के रुझानों में बीजेपी 75 और कांग्रेस 73 सीटों पर आगे.

08:23 AM

Karnataka Result: आने लगे शुरुआती रुझान
- 128 सीटों के रुझान में BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर
- कांग्रेस 34 और बीजेपी 33 सीटों पर आगे
- JDS को 9 सीटों पर बढ़त

08:21 AM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि आज का दिन बड़ा है क्योंकि जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी. मुझे विश्वास है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं. 

08:20 AM

2018 में किसे कितनी सीट मिली थी
- सबसे ज्यादा वोट शेयर के बावजूद कांग्रेस के 69 उम्मीदवार जीत पाए थे
- जेडीएस को 29 सीटों पर कामयाबी मिली
- सबसे ज्यादा 116 सीटें हासिल करके बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली थी

08:14 AM

Karnataka Result 2018: क्या थे 2018 के परिणाम
- साल 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी
- इस दौरान कांग्रेस को 38.04 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे
- दूसरे नंबर पर बीजेपी रही थी, जिसने 36.22 फीसदी वोट हासिल किए थे
- 18.36 प्रतिशत वोट प्राप्त करके जेडीएस तीसरे नंबर पर रही थी

07:40 AM

ZEE NEWS और MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को 103-118 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 79-94 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, जेडीएस को 25-33 संभव है. इसके अलवा अन्य को 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं.

07:30 AM

कर्नाटक में 10 मई चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इसमें जनता ने बंपर मतदान किया था. राज्य में वोटिंग प्रतिशत 73.19 रहा. बता दें राज्य में असेंबली की कुल 224 सीटें हैं. 

07:00 AM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी. इसके लिए राज्य में 36 जगहों पर काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी समेत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. देश शाम तक रिजल्ट साफ हो सकता है.

01:06 AM

Karnataka Election Result: भावुक हुए DK शिवकुमार, कैमरे के सामने छलक आए आंसू
कर्नाटक की कनकपुरा सीट पर बड़ी बहुमत से जीत के बाद कर्नाटक PCC चीफ DK शिवकुमार भावुक हो गए
मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान कैमरे के सामने उनकी आंखों से आंसू छलक आए
उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस में कर्नाटक की अखंड जीत है

Trending news