Indore Municipal Election 2022 Live: इंदौर में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत, 1,33,992 वोट से हारी कांग्रेस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1261493

Indore Municipal Election 2022 Live: इंदौर में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत, 1,33,992 वोट से हारी कांग्रेस

MP Nikay Chunav 2022 का रिजल्ट साफ हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ चुका है. इंदौर में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत, 1,33,992 वोट से हारी कांग्रेस

Indore Municipal Election 2022 Live: इंदौर में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत, 1,33,992 वोट से हारी कांग्रेस
LIVE Blog

MP Nikay Chunav 2022 का रिजल्ट साफ हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ चुका है. इंदौर में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत, 1,33,992 वोट से हारी कांग्रेस

18 July 2022
01:37 AM

Indore Nikay Chunav Result : इंदौर में बीजेपी के महापौर उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 593458 वोट हासिल हुए हैं. पुष्यमित्र भार्गव के नजदीकी उम्मीदवार कांग्रेस के संजय शुक्ला रहे. उन्हें 460282 वोट मिले हैं. बता दें कांग्रेस ने वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को मौदान में उतारा था, जिन्हें जनता ने नकार दिया है.

18:07 PM

इंदौर मतगणना
बीजेपी प्रत्याशी महापौर की अजय बढ़त, करीब सवा लाख वोटों से आगे चल रहे हैं महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव
वार्ड के नतीजे
बीजेपी- 68 सीट पर आगे
कांग्रेस- 14 सीट पर आगे
निर्दलीय-3 सीट पर आगे

15:28 PM

17 राउंड में भाजपा के मेयर प्रत्याशी पुष्य मित्र भार्गव तकरीबन 1लाख वोटों से आगे

14:33 PM

इंदौर में मतगणना स्थल पर लंच ब्रेक हुआ. एक घंटे के लिए मतगणना रुकी.

14:14 PM

15 राउंड की गिनती में भाजपा के मेयर प्रत्याशी पुष्य मित्र भार्गव 53 हजार वोट से आगे

14:13 PM

इंदौर के वार्ड क्रमांक 21 से चिंटू चौकसे 3100 वोटों से आगे

13:55 PM

इंदौर में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव की बढ़त 1 लाख से अधिक. अभी करीब 1 लाख 09 हजार वोट से आगे चल रहे हैं भार्गव. हालांकि अभी कई राउंड बाकी है.

13:54 PM

इंदौर अपडेट: भाजपा 37 हजार वोट से आगे.

85 वार्ड में से 66 वार्डों में भाजपा आगे.
 
काँग्रेस 14 वार्ड में आगे

अन्य 5 वार्ड में आगे

13:52 PM

12 वे राउंड में बीजेपी से पुष्यमित्र भार्गव 56 हजार वोट से आगे

13:36 PM

इंदौर दोपहर 01.30 बजे का अपडेट: कुल 85 वार्ड में से करीब 70 सीटों पर बीजेपी पार्षद आगे चल रहे हैं और 15 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त पर हैं.

13:35 PM

कांग्रेस के तीन विधायक इंदौर से संजय शुक्ला,उज्जैन से महेश परमार और सतना से सिद्धार्थ कुशवाह. फिलहाल तीनों ही विधायक पीछे चल रहे हैं.

13:31 PM

इंदौर: कलेक्टर मनीष सिंह ने नेहरू स्टेडियम में बने मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया

Trending news