Jokes: पति ने दिया पत्नी को गाली, आगे जो हुआ पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट..
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1384410

Jokes: पति ने दिया पत्नी को गाली, आगे जो हुआ पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट..


Funny Jokes: हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

Jokes: पति ने दिया पत्नी को गाली, आगे जो हुआ पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट..

Majedar Chutkule In Hindi: जिस तरह अच्छी सेहत के लिए अच्छे खानपान की जरूरत होती है. उसी तरह मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसने की आवश्यकता होती है. अनुभवी लोगों की मांगे तो हमेशा हंसने से हम स्ट्रेस होने से बच जाते हैं साथ ही हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. हंसी के इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला... 

. टीटी ने संता को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, 
टीटी- टिकट दिखा, 
संता- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, 
टीटी- क्या सबूत है? 
संता- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।

. पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''...
तब से वाकई में पति की नींद गायब है...

. सुरेश वाइफ को इंग्लिश सीखा रहा था.
दोपहर में Wife बोली, Dinner खा लो जी'
सुरेश- जाहिल औरत ये Dinner नहीं Lunch है.
वाइफ- जाहिल तू, तेरा सारा खानदान…ये रात का बचा हुआ खाना है, दिमाग  मत दौड़ा, चुपचाप रोटी खा ले...

. संता शराब पीकर बस में चढ़ा और एक साधू बाबा के पास बैठ गया.
साधू चिंटू को नशे में देखकर कहते हैं, बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो.
इतना सूनते ही चिंटू जोर जोर से चिल्लाने लगा ओय रोको रोको... मुझे कहीं और जाना था... लगता है मैं गलत बस में चढ़ गया हूं.
 
. संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी नहीं हो रही थी. हर बार शादी होते होते टूट जाती.
एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला- पंडित जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही, हमेशा टूट जाती है.
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो.....

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)

Trending news