Barwani Bus Accident: MP के बड़वानी जिले में शुक्रवार को दर्दनाक बस हादसा हो गया. नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से ओवरलोड यात्री बस खाई में गिर गई. इस मामले में CM मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Barwani Bus Accident Update: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में खरगोन से गुजरात जा रही यात्री बस पलटकर खाई में गिर गई. बस मजदूरों को लेकर गुजरात जा रही थी. इस दौरान बड़वानी जिले में नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से बस खाई में गिर गई. इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं, जबकि आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. CM डॉ. मोहन यादव ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं.
बड़वानी में दर्दनाक बस हादसा
खरगोन से मजदूरों को लेकर लिए गुजरात जा रही निजी यात्री बस (वंश ट्रेवल्स) खंडवा बड़ोदा मार्ग, बड़वानी बाईपास पर पलट गई. इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस में क्षमता से ज्यादा सवारी थी. बस में लोगों की क्षमता ज्यादा होने के कारण बड़वानी बाईपास पर पलट गई. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
नशे में धुत था ड्राइवर
हादसे की सूचना मिलते ही बड़वानी पुलिस मौके पर पंहुची. हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बस चालक मौके से फरार हो चुका था. यात्रियों ने पुलिस को बताया कि सभी लोग गुजरात मजदूरी के लिए जा रहे थे. बस ड्राइवर नशे में थे. घटना के बाद एम्बुलेंस घटना स्थल पर पंहुची और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. घायलों में ज्यादा संख्या बच्चों की है. DSP दिनेश चौहान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है. बस में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
CM डॉ. मोहन यादव ने दिए निर्देश
इस हादसे पर CM डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए देर रात कलेक्टर को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- बड़वानी में मजदूरों से भरी बस के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुःखद है. घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है. बाबा महाकाल से सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
बड़वानी में मजदूरों से भरी बस के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुःखद है।
घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। बाबा महाकाल से सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 22, 2023