Numerology 4: अंक ज्योतिष की सभी के जीवन में बड़ी भूमिका रहती है. अंक का हमारे जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है, ये समझना भी जरूरी है.
Trending Photos
Mulank 4: हमारे जन्मदिन का हम सब के जीवन में बहुत महत्व होता है. केवल इसलिए नहीं कि वो हमारे जन्म का दिन होता है बल्कि उससे हमारे जीवन की दिशा पर प्रभाव पड़ता है. बहुत सारे लोग इस पर भरोसा करते है. इस लेख में हम समझेंगे कि मूलांक 4 (Mulank 4) वाले व्यक्तियों का जीवन और उनका व्यक्तित्व (Personality) कैसा होता है.
मूलांक 4 (Mulank 4) लोगों का व्यक्तित्व (Personality)
-ये लोग समाज और राजनीति सभी प्रकार की जानकारी रखना पसंद करते है.
-ये बड़े ही मनमौजी होते है और इसलिए इन पर किसी भी संगति का प्रभाव जल्द पड़ जाता है जो इनके लिए कभी-कभी समस्या पैदा करता है.
-शिक्षा के मामले में काफी धनी होते है.
- अच्छी विद्या को प्राप्त होने के बावजूद भी व्यवहार में गंभीरता न होने के कारण इसका खामियाजा भुगतना पड़ जाता है.
-ये समय के बड़े पक्के होते है. इसी वजह से इनको कई बार संघर्ष करना पड़ता है.
-ये शोध या अलग प्रकार के विषयों में काफी रूचि रखते है.
- ये अपने पैसे को व्यर्थ के कामों में ज्यादा खर्च करते है जिसके कारण इनके जीवन में आर्थिक उतार-चढ़ाव बना रहता है.
रिलेशनशिप
-दूसरों से जल्दी मित्रता कर लेते है.
-ये ऐसे मित्र बनते है जो अपने मित्र को अधिक लाभ देते है पर इन्हें अपने मित्रों से ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता है.
-ये प्रत्येक स्तर के लोगों से बड़ी जल्दी घुल-मिल जाते है.
-अपने विपरीत की ओर जल्द आकर्षित हो जाते है.
- ये अपने प्रियजनों से बहुत अच्छा व्यवहार करते है.
करियर
-ये बेहतरीन लीडर होते है.
-ये वैज्ञानिक होने के साथ-साथ अच्छे राजनेता भी होते है.
- अगर ये नौकरी में होते है तो उन्हें ज्यादा लाभ नहीं मिल पाता.
-ये जरूर है कि ऐसे लोग जब मेहनत करते है तो बहुत ऊंचाई पर पहुंचते है.
Disclaimer: अंक ज्योतिष के बारे में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.