Chhattisgarh News: रायपुर में IT की रेड, कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2077609

Chhattisgarh News: रायपुर में IT की रेड, कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

IT Raid in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई कारोबारियों के ठिकानों पर IT ने रेड मारी है. गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने ये कार्रवाई की है. 

Chhattisgarh News: रायपुर में IT की रेड, कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

IT Raid in Chhattisgarh: रायपुर के कई होलसेल कारोबारियों के ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम में छापा मारा. इन कारोबारियों में कई ज्वेलर्स के नाम भी शामिल हैं. सुबह-सुबह टीम  KT कॉम्प्लेक्स पहुंची और कारोबारियों के ठिकानों पर रेड मारी. ये कार्रवाई टेक्स चोरी की शिकायत पर की गई है. 

KT कॉम्प्लेक्स पहुंची टीम
आयकर विभाग की टीम बंजारी रोड स्थित KT कॉम्प्लेक्स पहुंची. यहां संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स के ठिकानों पर IT की टीम ने दबिश दी. अधिकारी दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं. 

टैक्स चोरी की शिकायत
जानकारी के मुताबिक विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के आधार पर अधिकारियों की टीम ने दबिश दी थी. 

कई दस्तावेज बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विभाग के 3 गाड़ियों में अधिकारी गुरुवार तड़के पहुंचे. इस कार्रवाई के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. अधिकारियों ने रेड के दौरान टैक्स रसीद और कई बड़े लेन-देन की जांच शुरू की है.  बताया जा रहा है कि यहां ज्यादातर काम कच्चे बिल में किए जाते हैं, जिससे जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं. टीम जांच में जुटी हुई है.  

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में टूटा रिकॉर्ड, इस साल हुई बंपर धान खरीदी, जानिए पूरी डिटेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर अफसरों की टीम कारोबारी की टैक्स रसीद के साथ-साथ दुकान के लेनदेन के पूरे लेखा-जोखा की जांच में जुटी हुई है. संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स में ज्यादातर काम कच्चे बिल पर होने की बात सामने आने पर अधिकारियों की टीम ने जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.

कुछ दिनों पहले भी पड़ी थी रेड 
कुछ दिनों पहले ही रायपुर और रायगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था. ओडिशा से मिले इनपुट के आधार पर ओडिशा से आई टीम ने कोयला कारोबारी बंटी डालमिया के ठिकानों पर दबिश दी थी. रायगढ़ के कोयला कारोबारी बंटी डालमिया के घर और ऑफिस से कई दस्तावेज जुटाए गए. रायगढ़ के अलावा बंटी डालमिया के रायपुर स्थित ठिकानों पर IT  ने रेड मारी थी.  इस मामले में जांच लगातार जारी है. 

ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh News: नक्सलियों पर सख्त हुए डिप्टी CM विजय शर्मा, बात करने या दर्द का हिसाब करने की कही बात

Trending news