CG Assembly Budget Session: आज पटल पर आएंगे ये महत्वपूर्ण विषय, इन मुद्दों पर होगा हंगामा; BJP के घेराव से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Advertisement

CG Assembly Budget Session: आज पटल पर आएंगे ये महत्वपूर्ण विषय, इन मुद्दों पर होगा हंगामा; BJP के घेराव से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Vidhansabha) में आज बजट सत्र की कार्यवाही का तीसरा दिन है. इसमें कई महत्वपूर्ण विषय सदन के सामने पटल पर रखे जाने हैं. वहीं कुछ विषयों के विरोध में BJP सदन के बाहर विरोध करने वाली है. जिसका असर सदन में हंगामे के रूप में दिखाई दे सकता है. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.

CG Assembly Budget Session: आज पटल पर आएंगे ये महत्वपूर्ण विषय, इन मुद्दों पर होगा हंगामा; BJP के घेराव से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

CG Assembly Budget Session: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Vidhansabha) में आज बजट सत्र की कार्रवाई की तीसरा दिन है. इसमें बीजेपी (BJP) अपने पूरे जोर के साथ सरकार का विरोध करने वाली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. वहीं भाजपा के सदन के बाहर विरोध का असर सदन के अंदर भी देख सकता है. इसके साथ ही आज की बैठक में कई अहम मुद्दे सामने आने वाले हैं. जानें आज की कार्यवाही में क्या-क्या होगा?

2 विषयों पर लगाया गया ध्यानाकर्षण
- प्रदेश में कोविड काल के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दिए जाने को लेकर अजय चंद्राकर ने लगाया ध्यानाकर्षण
- जल संसाधन विभाग द्वारा सक्षम अधिकारी कलेक्टर सक्ती और उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं किये जाने को लेकर रामकुमार यादव ने लगाया ध्यानाकर्षण

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जल्द हो सकता है अनियमित कर्मचारियों पर फैसला, विभागों ने उठाया ये कदम

सीएम बघेल पटल पर रखेंगे ये दो विषय
- छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग अधिनियम 1994
- नगरीय निकायों, पंचायत राज संस्थाओं, अनुदान प्राप्त एवं अन्य स्वायत्तशासी संस्थाओं का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2021-2022
- इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2021-2022 पटल पर रखेंगी मंत्री अनिला भेड़िया

और क्या होगा?
बीजेपी कई मुद्दों को लेकर सदन के बाहर विरोध करने वाली है. इसका असर सदन के अंदर भी देखेगा. इसके अलावा आज की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-2024 की अनुदान मांगों पर चर्चा होगा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही पीएचई मंत्री गुरुरुद्र कुमार अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का देंगे जवाब

Teeth Cavity: 3 उपायों से खत्म हो जाएंगे दांतों के काले कीड़े, पहले दिन से दिखेगा असर

बीजेपी के प्रदर्शन से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था
भाजपा के विधानसभा घेराव को लेकर ट्रैफिक बाधित रहेगा
- स्कूल/कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं सुबह 6 से 10 बजे के बीच कर सकेंगे आवागमन. 10 बजे के बाद स्कूली, कॉलेज वाहनों को भी किया गया प्रतिबंधित
- बलौदा बाजार की ओर से होकर रायपुर आने वाले लोग खरोरा से आरंग होकर शहर में एंट्री कर सकेंगे
- बिलासपुर से रिंग रोड नंबर 3 होकर महासमुंद की ओर जाने वाले वाहन चालक भनपुरी चौक से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से रायपुर रिंग रोड नंबर 1 होकर जा पाएंगे.
- दुर्ग भिलाई से होकर आने वाले वाहन चालक जिन्हें बलोदाबाजार जाना है वह राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से आरंग होते हुए जा सकेंगे बलौदाबाजार

Trending news