Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2173147
photoDetails1mpcg

तरबूज बेचने वाली महिला को सड़क पर पड़े मिले 17,500 रुपये, फिर पति के साथ मिलकर किया ये काम

नर्मदापुरम में तवा पुल के पास तरबूज की दुकान लगाने वाली एक महिला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है.

1/6

नर्मदापुरम में तवा पुल के पास तरबूज की दुकान लगाने वाली एक महिला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है.

2/6

दरअसल रविवार की रात ममता केवट को उसकी दुकान के पास एक मुश्त 17500 रुपये लावारिस हालत में पड़े मिले थे. 

3/6

एक साथ इतने रुपए मिलने के बाद भी गरीब महिला का ईमान नहीं डगमगाया और महिला अपने पति के साथ मिले हुए रुपए लेकर थाने पहुंच गई. 

 

4/6

देहात थाने पहुंचकर महिला ने मिले हुए रुपये को पुलिस के पास जमा किये. ताकि ये रुपये असली मालिक तक पहुंच सके. 

 

5/6

तरबूज की दुकान लगाने वाली ममता केवट ने बताया कि उसकी दुकान के पास साढ़े सत्रह हजार रुपये पड़े मिले थे. महिला को रुपये मिलने पर महिला के आसपास की दुकान वाले कुछ लोग झूठ बोलकर महिला से रुपये मांगने लगे. 

6/6

महिला ने उन्हें देने की वजह पुलिस थाने में रूपयों को जमा कर दिये. अब महिला ममता की इस ईमानदारी की प्रशंसा लोगों द्वारा की जा रही है.