प्लेटफॉर्म पर आज से लगेंगी दिवाली और छठ की स्पेशल ट्रेन, UP, बिहार, झारखंड, बंगाल के लिए 250 गाड़ियां शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2493579

प्लेटफॉर्म पर आज से लगेंगी दिवाली और छठ की स्पेशल ट्रेन, UP, बिहार, झारखंड, बंगाल के लिए 250 गाड़ियां शुरू

Festival Special Train: भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे ने फेस्टिवल सीजन वीक में 250 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों की मदद से मौजूदा ट्रेनों में भीड़ कम रखने में मदद मिलेगी.

प्लेटफॉर्म पर आज से लगेंगी दिवाली और छठ की स्पेशल ट्रेन, UP, बिहार, झारखंड, बंगाल के लिए 250 गाड़ियां शुरू

Festival Special Train List: दिवाली और छट पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर में 250 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन दिवाली और छठ पूजा के पूरे हफ्ते तक चलेंगी. इससे त्यौहार के दौरान यात्रा करने वालों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही साथ ट्रेनों का लोड भी कम होगा. पश्चिमी रेलवे 200 ट्रेनें चलाएगा, जबकि पूर्वी रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा उत्सव से पहले 50 नई ट्रेनों की घोषणा की है.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे 29 अक्टूबर को 120 से अधिक ट्रेनें चलाएगा, जिनमें से 40 को मुंबई डिवीजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सबसे ज्यादा भीड़ वाले स्टेशनों के लिए 22 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.

मुंबई में हुई थी भगदड़
ये नई ट्रेनें मौजूदा ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी, जिससे भगदड़ जैसी स्थितियों से बचने में मदद मिलेगी. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 27 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जब सैकड़ों लोग आगामी दिवाली और छठ त्योहारों के लिए अपने मूल स्थानों पर जाने के लिए गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- देश की सबसे प्राचीन कुबेर प्रतिमा पर कपड़े धोते थे विदिशा के लोग, रोचक है कहानी

 

इस तरह हुआ था हादसा
यह घटना प्लेटफार्म 1 पर सुबह 2:45 बजे के आसपास घटी, जब अनारक्षित बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस सुबह 5.10 बजे अपने निर्धारित प्रस्थान से पहले बीडीटीएस (बांद्रा टर्मिनस) यार्ड से प्लेटफार्म की ओर "धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी." पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) के अनुसार, ट्रेन यार्ड से प्लेटफॉर्म की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही थी, तभी कई यात्रियों ने उसमें चढ़ने की खतरनाक कोशिश की. इस दौरान दो लोग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिर गए और घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-  बागेश्वर महाराज का बड़ा बयान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले-नारायणी सेना बनाए महिलाएं

11 लाख से ज्यादा यात्री कर चुके यात्रा
5 अक्टूबर से पश्चिम रेलवे ने त्यौहारी भीड़ को कम करने के लिए 200 विशेष सेवाएं संचालित की हैं और अब तक 11 लाख लोग यात्रा कर चुके .यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है. पूर्वी रेलवे ने कहा कि वह दिवाली और छठ के दौरान 50 नई ट्रेनें और 400 अतिरिक्त सेवाएं चलाएगा.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news