Greater Noida: एक साल में काम करने लगेगा आईएसटीएमएस, ग्रेनो में स्मूद होगा ट्रैफिक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2472383

Greater Noida: एक साल में काम करने लगेगा आईएसटीएमएस, ग्रेनो में स्मूद होगा ट्रैफिक

Traffic: ग्रेटर नोएडा की 357 लोकेशंस पर हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो यातायात प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा में भी कारगर होंगे. परियोजना पर 227.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Greater Noida: एक साल में काम करने लगेगा आईएसटीएमएस, ग्रेनो में स्मूद होगा ट्रैफिक

NCR News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आधुनिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंटीग्रेटेड एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसटीएमएस) के तहत ग्रेटर नोएडा की 357 लोकेशंस पर हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो यातायात प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा में भी कारगर होंगे. परियोजना पर 227.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

आईएसटीएमएस (ISTMS) की स्थापना से क्षेत्र के यातायात प्रबंधन को अधिक कुशल व सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न तकनीकों की एकीकरण प्रक्रिया पर फोकस किया जाएगा. एक व्यापक यातायात प्रबंधन प्रणाली, वीडियो निगरानी, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली व सार्वजनिक सूचना प्रणाली विकसित होगी. आइल अलावा इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर (आईसीसी) की भी स्थापना होगी, जिससे नागरिकों व आगंतुकों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा.

12 महीने में सिस्टम होगा लागू 

आईएसटीएमएस को सेफ सिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एससीएमसी) नाम से भी जाना जाता है. आईटीएमएस का उद्देश्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों और यातायात प्रबंधकों को नागरिकों, संपत्तियों, यातायात प्रवाह और यातायात भीड़/घटनाओं के बारे में वास्तविक समय और पूर्वानुमानित जानकारी प्रदान करना है. सिस्टम 12 महीने के अंदर काम करने लगेगा.  नोएडा व गाजियाबाद में पहले से ही इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रणाली को लागू किया जा चुका है.

पब्लिक सेफ्टी में होगा इजाफा

सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति को आगे बढ़ाते हुए परियोजना के अंतर्गत इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट के जरिये रियल टाइम टाइम ट्रैफिक मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. प्रणाली के लागू होने से ट्रैवल टाइम में कमी लाने में मदद मिलेगी.

इन फीचर्स से लैस होगा इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर

परियोजना के अंतर्गत इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जाएगी जिसके जरिए इन फीचर्स का लाभ मिल सकेगा.

-अडैप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस)

-वीडियो सर्विलांस कैमरों की सेफ सिटी इनीशिएटिव के तौर पर स्थापना व इसकी मॉनिटरिंग का डैशबोर्ड

-ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम (एएनपीआर)

-रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) सिस्टम

-व्हीकल व ट्रैफिक डिटेक्शन सिस्टम (वीटीडीएस)

-वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड्स (वीएमडी)

-ट्रैफिक वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम (टीवीडीएस)

-एआई बेस्ड वीडियो एनालिटिक्स (एआईवीए)

-पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीएएस)

-इमर्जेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) सिस्टम

-ई-चालान सिस्टम

-पिंक बूथ की मॉनिटरिंग

-इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर युक्त डाटा सेंटर

-पब्लिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (पीआईएस) तथा वेब व मोबाइल एप्लिकेशन बेस्ड कंटेंट

-इमर्जेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम (ईआरएस-डायल 112) के साथ इंटीग्रेशन

-ग्रेटर नोएडा के एप्स के साथ इंटीग्रेशन

-सोशल मीडिया हैंडल्स के साथ इंटीग्रेशन

-पब्लिक एंड व्हीकल ट्रांसपोर्ट प्रायोरिटी सिस्टम व फास्ट इमरजेंसी व्हीकल प्रीम्पशन सिस्टम