Yamunanagar News: नगली के इस सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, चार माह से एक भी अध्यापक नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2382443

Yamunanagar News: नगली के इस सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, चार माह से एक भी अध्यापक नहीं

Yamunanagar News: पिछले चार महीनों से नगली के इस सरकारी स्कूल में एक भी अध्यापक नहीं है. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ठप पड़ी है. अभिभावक कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करवाने की अपील भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. 

Yamunanagar News: नगली के इस सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, चार माह से एक भी अध्यापक नहीं

Yamunanagar News: यमुनानगर के नगली गांव में शिक्षा की बुनियादी सुविधा का अभाव होने के कारण ग्रामीणों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. पिछले चार महीनों से सरकारी स्कूल में एक भी अध्यापक नियुक्त नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

चार महीने से स्कूल में नहीं है कोई अध्यापक
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार महीनों से नगली के इस सरकारी स्कूल में एक भी अध्यापक नहीं है. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ठप पड़ी है. अभिभावक कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करवाने की अपील भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर ग्रामीणों में चिंता बढ़ती जा रही है.

शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराजगी, गेट पर जड़ा ताला
मंगलवार को भी अध्यापकों की अनुपस्थिति से परेशान ग्रामीणों के सबर का बांध टूट गया और बच्चों के अभिभावकों ने एकजुट होकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया. इसके बाद शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि जिस स्कूल में अध्यापक ही नहीं है वह स्कूल किस काम का. 

ये भी पढ़ें: Metro: 15 अगस्त को कितने बजे चलेगी मेट्रो, DMRC ने जारी किया शेड्यूल, जानें टाइमिंग

अध्यापकों की नियुक्ति के लिए कई बार लिखा पत्र, लेकिन सुनवाई नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने शिक्षा विभाग को कई बार अध्यापकों की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा हैं, लेकिन हर बार उनकी अपील अनसुनी कर दी जाती है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह अब शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे और अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. 

बच्चों के भविष्य पर मंडराता संकट
नगली के ग्रामीणों ने कहा कि उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. शिक्षा के अधिकार से वंचित इन बच्चों के लिए स्कूल में अध्यापक की नियुक्ति न होना गंभीर चिंता का विषय है. इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकलना चाहिए, नहीं तो बच्चों का भविष्य दांव पर लग सकता है.  

शिक्षा विभाग कर रहा है समाधान का प्रयास- शिक्षा अधिकारी
जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने भी माना है कि वर्तमान में जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. उन्होंने बताया कि कई शिक्षक अपना ट्रांसफर करवाकर अपने-अपने होमटाउन में चले गए हैं, जिससे यमुनानगर के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी आ गई है. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग इस समस्या को हल करने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही पंचकूला से शिक्षकों को यमुनानगर भेजा जाएगा. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही जिले में शिक्षकों की कमी की समस्या का समाधान हो जाएगा, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सकेगी.

INPUT: KULWANT SINGH

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।