Yamunanagar Accident: तेज रफ्तार कार ने साइकिल और मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2533207

Yamunanagar Accident: तेज रफ्तार कार ने साइकिल और मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत

Yamunanagar Road Accident News: हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल साढ़ौरा भेजा. जहां से हालत गंभीर होने के बाद उनको ट्रामा सेंटर यमुनानगर भेजा गया.

Yamunanagar Accident: तेज रफ्तार कार ने साइकिल और मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत

Yamunanagar Accident News: युमनानगर के साढ़ौरा के गांव कनिपला के समीप आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने साइकिल और मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, जिससे भयंकर हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हो गए.

बता दें कि आज सुबह सढौरा के गांव कनिपला के समीप मुलाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले तो साइकिल पर जा रहे गांव के व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार कुचला दिया. जिसके बाद मोटरसाइकिल पर आगे जा रहे आईटीआई के दो छात्रों को भी टक्कर मार दी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि साइकिल चालक सड़क किनारे बने नाले में जा गिरा और कार बिजली के हाई वोल्टेज तारों के खंभे को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई.

ये भी पढ़ें: मुठभेड़ के बाद नंदू गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, सीमापुरी से पकड़ी गई ड्रग पेडलर

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल साढ़ौरा भेजा. जहां से हालत गंभीर होने के बाद उनको ट्रामा सेंटर यमुनानगर भेजा गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लिया है, जिसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है. 

मृतक की पहचान सुरेश कुमार निवासी गांव कनिपला में हुई है. बता दें कि परिवार में उनका एक ही विवाहित बेटा है. सुरेश कुमार दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का गुजरा चलता था. अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस कब तक कार चालक को पकड़ने में सफल होती है. 

INPUT: KULWANT SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!