Yamunanagar News: दीवार पर पेशाब करना शख्स को पड़ा महंगा, जान गवांकर चुकाई कीमत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1995588

Yamunanagar News: दीवार पर पेशाब करना शख्स को पड़ा महंगा, जान गवांकर चुकाई कीमत

Yamunanagar News: हरियाणा के यमुनानगर में एक युवक को एक घर की दीवार पर पेशाब करना भारी पड़ गया. घर के मालिक ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

Yamunanagar News: दीवार पर पेशाब करना शख्स को पड़ा महंगा, जान गवांकर चुकाई कीमत

Yamunanagar News: यमुनानगर के हनुमान गेट पर अंडे की रेहड़ी लगाने वाले मोहन नाम के शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे की वजह दिवार पर पेशाब करना बताई जा रही है. उस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने दीवार पर पेशाब कर दिया था. यह बात नीलू राणा नाम के व्यक्ति को नागवार गुजरी और उसने मोहन की हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक नीलू राणा को उस व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिए. हालांकि गंभीर हालत में परिवारवालों ने उसे यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होते देख परिवार उसे चंडीगढ़ पीजीआई लेकर जाने लगे, लेकिन व्यक्ति ने बीच में ही दम तोड़ दिया. अब पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है. परिवार का कहना है कि नीलू राणा पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिता ने दीवार पर पेशाब नहीं किया था, बल्कि किसी और व्यक्ति ने किया था. उसकी मौत के बाद परिवार के 7 सदस्यों को अब रोटी के भी लाले पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Soil day: विश्व मृदा दिवस पर किसानों के लिए आयोजित किया गया खास कार्यक्रम

 

पीड़ित परिवार न्याय की मांग के लिए बुढ़िया गेट चौकी में शिकायत देने के लिए पहुंचा. उन्होंने नीलू राणा पर हत्या के आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज जसमेर सिंह का कहना है कि नीलू राणा ने उस व्यक्ति को थप्पड़ मारे थे. हालांकि उसके शरीर पर भी चोट के निशान है. फिलहाल हमारी तफ्तीश जारी है. पोस्टमार्टम करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जाएगी.

28 नवंबर को शख्स के साथ मारपीट की गई थी. करीब 8 दिन बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब परिवार इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले की तफ्तीश की जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि परिवार यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है और कई साल से यहां पर रहकर गुजर बसर कर रहा था.

Input: Kulwant Singh