Yamunanagar Accident News: पहले डिवाइडर फिर पेड़ और उसके बाद Honda City के ऊपर पलटी Scorpio
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1654126

Yamunanagar Accident News: पहले डिवाइडर फिर पेड़ और उसके बाद Honda City के ऊपर पलटी Scorpio

Yamunanagar Accident News: यमुनानगर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने डिवाइडर से टकराने के बाद कार पेड़ से टकराई फिर हौंडा सिटी के ऊपर पलट गई. जिससे कि महिला और स्कॉर्पियो चालक भी गंभीर रूप से घायल है.

Yamunanagar Accident News: पहले डिवाइडर फिर पेड़ और उसके बाद Honda City के ऊपर पलटी Scorpio

Yamunanagar Crime News: यमुनानगर में शनिवार की शाम डिंपल सिनेमा से भीषण हादसे का मामला सामने आया है. जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पहले डिवाइडर से टकराई फिर पेड़ और फिर एक होंडा सिटी के ऊपर जाकर पलट गई. इस दौरान होंडा सिटी में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद डायल 112 की टीम ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि यमुनानगर में शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां रेलवे रोड पर डिंपल सिनेमा के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसकी टक्कर पेड़ से हुई और बाद में जाकर वह पास में खड़ी एक होंडा सिटी गाड़ी के ऊपर पलट. होंडा सिटी में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई साथ ही स्कार्पियो चालक की भी हालत गंभीर है. गनीमत रही कि इसी दौरान वहां से डायल 112 भी गुजर रही थी और उसमें तैनात सरदार सतपाल सिंह ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए पहले हौंडा सिटी सवार महिला को बाहर निकालकर अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और पास लगते पुलिस थाने में भी सूचना दे दी. डायल 112 में तैनात सतपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ जब तक वह महिला को छोड़कर मौके पर पहुंचा तो स्कार्पियो चालक को अस्पताल पहुंचा दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: Gurugram Accident News: वॉटर एटीएम में सो रहे शख्स पर चढ़ाई कार, आरोपी गाड़ी छोड़ हुआ फरार

वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी प्रेमपाल ने बताया कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर और फिर पेड़ और फिर कार के ऊपर पलट गई. उन्होंने बताया कि आसपास के लोग यही कह रहे थे कि स्कार्पियो चालक ने नशा किया हुआ था. फिलहाल यह तो स्कार्पियो चालक के मेडिकल के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने कोई नशा किया हुआ था या फिर तेज गति की वजह से उससे गाड़ी अनियंत्रित हुई है. हालांकि महिला और स्कार्पियो चालक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Input: कुलवंत सिंह