पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में जेल में बंद ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार को 12 नवंबर तक की जमानत मिल गई है. सुशील ने पत्नी का इलाज कराने के लिए जमानत मांगी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली : पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में जेल में बंद ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार को 12 नवंबर तक की जमानत मिल गई है. सुशील ने पत्नी का इलाज कराने के लिए जमानत मांगी थी. शुक्रवार को रोहिणी अदालत ने 1 लाख रुपये के निजी मुचलका भरने की शर्त पर पहलवान को जमानत दे दी.
कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस के दो जवान हमेशा सुशील कुमार के साथ रहेंगे और इन दोनों का खर्च आरोपी उठाएगा. कोर्ट ने सुशील कुमार को बतौर सिक्योरिटी दस हजार रुपये जेल सुपरिटेंडेंट के पास जमा कराने का भी आदेश दिया.
इससे पहले सुशील कुमार के अधिवक्ता ने मुवक्किल की पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि 5 नवंबर को उनका ऑपरेशन होना है, जिसके बाद कोर्ट ने सुशील को अंतरिम राहत दे दी. इधर सागर के परिवार ने जमानत ने खिलाफ कोर्ट जाएगा.
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई, 2021 को सागर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सुशील समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है., जिनमे से दो अब भी फरार है.