Wrestler Protest: हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने जतंर-मंतर पर धरने पर बैठे रेसलर्स को अपना समर्थन दिया है, साथ ही कहा कि बृजभूषण को इस्तीफा देकर जांच में सहयोग करना चाहिए.
Trending Photos
Wrestler Protest: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के धरने पर बैठे पहलवानों को अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) का भी साथ मिलता नजर आ रहा है. हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने जतंर-मंतर पर धरने पर बैठे रेसलर्स को अपना समर्थन दिया है, साथ ही कहा कि बृजभूषण को इस्तीफा देकर जांच में सहयोग करना चाहिए. आरोपी व्यक्ति को अपनी सफाई नहीं देनी चाहिए.
खिलाड़ियों को मिलना चाहिए न्याय
9 दिनों से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे रेसलर्स को अब हरियाणा के बिजली मंत्री ने अपना समर्थन दिया है. रंजीत चौटाला ने कहा कि 'मुझे कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण का चेहरा तक पसंद नहीं है. बृजभूषण को इस्तीफा देकर जांच में सहयोग करना चाहिए. आरोपी व्यक्ति को अपनी सफाई नहीं देनी चाहिए. देश का पचरम विदेशों में लहराने वाले खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए, उन्हें न्याय देने में देरी नहीं करनी चाहिए. न्याय के लिए जंतर-मंतर पर बैठने से खिलाड़ियों और देश का अपमान हो रहा है. सरकार को न्याय में देरी नहीं करनी चाहिए. जब मुझ पर विधानसभा में आरोप लगे थे तब मैंने इस्तीफे की पेशकश की थी. लोकसभा और विधानसभा जनता की संपत्ति है. पूरे मामले पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को जल्द संज्ञान लेने की आवश्यकता है, देश के सामने पूरे मामले की सच्चाई आनी चाहिए'.
ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: पहलवानों के मैदान में छिड़ेगी सियासत की जंग, देखिए AAP, BJP, कांग्रेस कौन है रेसलर्स के संग
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने की पहलवानों से मुलाकात
पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज दिल्ली के जतंर-मंतर पर रेसलर्स के धरने को समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने FIR में देरी होने और FIR की कॉपी को सार्वजनिक नहीं करने पर आपत्ति जताई. दरअसल दिल्ली की CP थाना पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR लिखने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद रेसलर्स ने SC में याचिका दायर की थी. SC के दखल के बाद 7 महिला रेसलर्स की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट और यौन शोषण के मामले में बृजभूषण करे खिलाफ दो FIR दर्ज की गईं.
बृजभूषण शरण सिंह ने खुद को बताया निर्दोष
वहीं इस पूरे मामले में बृजभूषण शरण सिंह खुद ने खुद को निर्दोष बताया है. उनका कहना है कि आरोप लगाने वाली सभी लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं, जिसका नाम महादेव रेसलिंग अकादमी हैं. साथ ही बृजभूषण ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए उन्हें इस पूरे धरना-प्रदर्शन का कर्ता-धर्ता बताया है.
Input-Vijay Rana