शादी के लिए लेना है Rent पर Katrina का लहंगा तो ये 3 वेबसाइट करेंगी आपकी मदद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1449035

शादी के लिए लेना है Rent पर Katrina का लहंगा तो ये 3 वेबसाइट करेंगी आपकी मदद

Lehnga On Rent: रेंट पर लहंगा लेने के लिए आपको कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. ऐसे में आपका ज्यादा समय भी खराब करने की जरुरत नहीं हैं,नीचे बताई गई वेबसाइट पर जाकर आप ब्राइडल लहंगा आसानी से खरीद सकते हैं. 

शादी के लिए लेना है Rent पर Katrina का लहंगा तो ये 3 वेबसाइट करेंगी आपकी मदद

How To Take Lehnga On Rent: शादी के सीजन में लहंगें बहुत ही महंगे आते हैं, ऐसे में कई शादियों में जाना पड़ता है. हर शादी में लहंगा खरीदना थोड़ा कठिन हो जाता है. शादी ब्याह का मामला हो तो अच्छा दिखना भी जरूरी है. ऐसे में अगर आपकी शादी हो रही है और आप अच्छा और बढ़िया लहंगा खरीदने जाती हैं तो पॉकेट को 30 से 1 लाख रुपये तक का झटका लगना तो तय है. अब ऐसे में एक ही ऑप्शन है कि आप लहंगे को किराए पर ले सकती हैं, जिसके लिए आपको हजार रुपए खर्च करके अच्छी क्वालिटी का लहंगा आसानी से मिल जाएगा. 

दिल्ली में ऐसे कई दुकाने हैं, जहां आप किराए पर एक से बढ़कर एक डिजाइनर लहंगा ले सकती हैं. लहंगा लेने के लिए कई प्रोसेस होते हैं. आइए जानते हैं. 

1. लहंगा रेंट पर के लिए आपको एक दो महीने पहले ही कुछ पैसे देकर लहंगे कि बुकिंग करानी होगी. 

2. रेंट पर लहंगा लेने के लिए आपको सिक्योरिटी अमाउंट भी दुकानदार को देनी होगी. सिक्योरिटी अमाउंट देने के बाद फंक्शन के 1-2 दिन पहले आप लहंगा लेकर जा सकती हैं और लहंगा पहनने के अगले दिन आपको लहंगा वापस करना होगा. 

ये भी पढ़ें: सस्ते और ट्रेंडी लहंगे खरीदने हैं तो Chandni Chowk के अलावा ये 5 मार्केट सबसे बेस्ट

ये भी पढ़ें: शादी के सीजन दुल्हन पहनेंगी इस रंग का लहंगा तो उनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाएगा दूल्हा

3. ज्यादातर लहंगा 3 दिन के लिए किराए पर दिया जाता है,ऐसे में आपको लहंगा लौटाने में देरी होती है तो आपको कुछ एक्सट्रा पैसे देने होंगे. 

4. एक बाता का खास ध्यान रखें अगर आपर लहंगा बुक कराने के बाद लास्ट टाइम पर उसे कैंसिल करती हैं तो उसके लिए भी आपको कैंसिलेशन फीस देनी होगी. 

5. आप जिस भी स्टोर या दुकान से लहेंगे लें उसके टर्म्स एंड कंडीशन पहले से ही जान लें. कई स्टोर ऐसे भी हैं जहां आपके प्री डिपॉजिट रिफंड कर देते हैं. कई दुकानें ऐसी भी होती हैं जहां ऑर्डर करने के बाद प्लान चेंज करते हैं तो डिपॉजिट मनी वापस नहीं मिलते. अब वह पैसा आपको कितना काटकर मिलेगा यह आपको पेमेंट करने से पहले ही दुकानदार से कंफर्म करना होगा.

Online भी मिल जाते हैं लहंगे
आप पसंदीदा डिज़ाइनर या पसंदीदा एक्टर के जैसा लहंगा पहनना चाहती हैं तो इसके लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट भी हैं. जहां डिजाइनर लहंगे और लेटेस्ट लहंगे किराए पर देने का ऑफर कर रही है, जिससे आपको पैसे खर्च भी नहीं करने होंगे. Flyrob.com, datetheramp.cok, liberent.com, rentacloset.com जैसे कई वेबसाइट है जहां से आपको पसंदीदा लहंगे बहुत ही सस्ते दाम पर मिल जाएंगे.