पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पिठोरी अमावस्या के नाम से जानते हैं. इस साल भाद्रपद की अमावस्या 14 सितंबर, 2023 को है.
Nikita Chauhan
Sep 13, 2023
इसी के साथ इस अमावस्या को कुशोत्पाटिनी या कुशग्रहणी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
कहते हैं कि भाद्रपद अमावस्या पर कुछ ज्योतिषीय उपायों को करने के साथ तुलसी की सूखी लकड़ी के इन उपाय को भी अपना सकते हैं.
तुलसी की सूखी लकड़ी से ऐसे करें उपाय-
अमावस्या के दिन सुबह सबसे पहले उठकर तुलसी की लकड़ी के जल से स्नान करें. ऐसा करने से लाभकारी साबित होता है.
तुलसी की सूखी लकड़ी या फिर तुलसी की माला को थोड़े से पानी में 4-5 बार घुमा दें. इसके बाद इस पानी को नहाने वाले पानी में मिला दें. इसके बाद इससे स्नान कर लें.
तुलसी की लकड़ी का दीपक-
तुलसी की सूखी लकड़ी को फेंकने के बजाय इसे आप इकट्ठा करके रख सकते हैं.
इसके बाद 7 तुलसी की सूखी लकड़ियों को कच्चे सूत से बांध लें. इसके बाद इसे घी में डुबोकर इसे जला दे.
इस उपाय को करने से विष्णु जी और मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और सुख-समृद्धि, सौभाग्य का आशीर्वाद देती है.
तुलसी की मान्यता-
हिंदू धर्म के अनुसार, तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र पौधों में से एक माना जाता है.
तुलसी का पौधा घर में लगाने और नियमित रूप से पूजा करने से व्यक्ति को हर संकट से छुटकारा मिलता है.
तुलसी को घर में लगाने से धन की बढ़ोतरी होती है. इसी के साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश करती है और जिस घर में हमेशा तुलसी का पौधा हरा-भरा होता है.
वहां पर हमेशा लोग सदैव सुखी रहते हैं और मां लक्ष्मी कृपा हमेशा उन लोगों पर बरसती हैं.