दिवाली के बाद आसमान में एक धुएं की एक चादर आसमान में छा जाती है और उसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिंतीत है.
Nikita Chauhan
Sep 14, 2023
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल करते हुए कहा कि जब इतने सालों से पटाखों पर बैन लगाया जा रहा है तो लोगों के पास पटाखे पहुंच कैसे जाते हैं?
पुलिस से नाराज SC-
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2016 से लगातार पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तो दिल्ली में लोग पटाखे कहां से लेकर आते हैं. उन्हें उन सोर्स का पता लगाना चाहिए जहां से ये पटाखे लाए जा रहे हैं.
कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पटाखे फोड़ने के बाद किसी पर एक्शन लेने का कोई मतलब नहीं.
अगर फर्क लाना है तो पटाखे फोड़ने से पहले उन लोगों को पकड़ा जाए, उनसे पूछा जाए कि पटाखे कहां से लिए. इस तरह से पूरे नेटवर्क को कानून के शिकंजे में लाने पर जोर दिया गया है.
दिल्ली पुलिस का जवाब-
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि उनकी तरफ से 2016 के बाद किसी को भी पटाखों का लाइसेंस नहीं दिया गया है. ये भी जानकारी दी गई है कि हर साल पटाखे जब्त किए जा रहे हैं, लेकिन कोर्ट इस लेट एक्शन से खुश नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि उसकी नजर में जो काम काफी पहले होना चाहिए, उसमें इस तरह की देरी काफी नुकसान दे रही है.