Weather Update: अगले 24 घंटे में मौसम लेगा करवट, गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश की संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1219117

Weather Update: अगले 24 घंटे में मौसम लेगा करवट, गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश की संभावना

देश के कई राज्यों में प्री मानसून (pre monsoon) की शुरुआत हो चुकी है. दिल्लीवासी अभी तक भीषण गर्मी के चपेट में हैं. गर्मी के साथ ही लोग लू की मार भी झेल रहे हैं. वहीं, स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 24 से 48 घंटों में पूरे देश में गर्मी और लू थमने की संभावना जताई है.

Weather Update: अगले 24 घंटे में मौसम लेगा करवट, गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश की संभावना

Weather Update: देश के कई राज्यों में प्री मानसून (pre monsoon) की शुरुआत हो चुकी है. दिल्लीवासी अभी तक भीषण गर्मी के चपेट में हैं. गर्मी के साथ ही लोग लू की मार भी झेल रहे हैं. वहीं, स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 24 से 48 घंटों में पूरे देश में गर्मी और लू थमने की संभावना जताई है. इसी के साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, में हल्की बारिश भी हो सकती है.

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में सप्ताह भर चलने वाली प्री-मानसून मौसम गतिविधि देखी जा सकती है. इसी के साथ तेज बारिश के साथ हवाएं चलेंगी. इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. साथ ही कुछ दिनों तक हवाएं बनी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang: आज है ज्येष्ठ पूर्णिमा, बड़ा मंगलवार और वट पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, योग व राहुकाल

आपको बता दें कि दिल्ली-NCR को लेकर IMD ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते सोमवार को लू को लेकर अलर्ट जारी किया था. 14 और 15 जून आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन, तापमान में कोई गिरावट नहीं आएगी. बीते रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार रहा.

WATCH LIVE TV