Weather Update: तपती गर्मी और लू से मिलेगी राहत, 5 दिन तक आसमान में छाए रहेंगे बादल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1668534

Weather Update: तपती गर्मी और लू से मिलेगी राहत, 5 दिन तक आसमान में छाए रहेंगे बादल

Delhi Weather Update: गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग राहत की खबर लेकर आया है. इतना ही नहीं दिल्ली में गुरुवार से अगले 5 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. 

Weather Update: तपती गर्मी और लू से मिलेगी राहत, 5 दिन तक आसमान में छाए रहेंगे बादल

Delhi Weather Update: दिल्लीवासियों को अप्रैल के महीने में तपती गर्मी का सामना करना पड़ा. तो वहीं, दिल्ली और उससे जुड़े इलाकों में लोगों को लू का भी सामना करना पड़ा. इस बीच मगर गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग राहत की खबर लेकर आया है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, देश अधिकतर हिस्सों में अप्रैल के आखिर में लू से राहत मिल सकती है. इतना ही नहीं दिल्ली में गुरुवार से अगले 5 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.

आज दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आएगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमा 37 डिग्री के आसपास रहेगा. गुरुवार से शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास और 30 अप्रैल को 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है, जिसकी वजह से आने वाले महीने की शुरूआत इसी सुहावने मौसम के साथ होने वाली है.

ये भी पढ़ेंः Chirag Delhi Flyover के मरम्मत का काम हुआ पूरा, कल से लोगों के लिए हो जाएगा शुरू

गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में लगातार गर्म हवाओं से कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है. क्योंकि मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में गरज और बारिश की भविष्यवाणी की है. बुधवार यानी की आज दिल्ली और उससे जुड़े कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.