Weather Update News: 29 जनवरी को बारिश अनुमान, गिरेगा तापमान, IMD ने जताई संभावना
Advertisement

Weather Update News: 29 जनवरी को बारिश अनुमान, गिरेगा तापमान, IMD ने जताई संभावना

दिल्ली-एनसीआर में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिली हुई है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में तापमान गिरने की संभावना है. वहीं 29 जनवरी को बारिश होने की उम्मीद जताई है.

Weather Update News: 29 जनवरी को बारिश अनुमान, गिरेगा तापमान, IMD ने जताई संभावना

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार का न्यूनतम ताप 12.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि इस महीने का सबसे अधिक तापमान था. वहीं दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भी बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 जनवरी यानी रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: बदलते मौसम में भी रहना चाहते हैं फिट तो करें ये काम, बीमारियां रहेंगी दूर

बता दें कि दिल्ली में सर्दी के मौसम में अभी तक बारिश नहीं हुई है. वहीं पिछले साल यानी 2022 में जनवरी में दिल्ली में 82.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो कि 1901 जनवरी के बाद 2022 जनवरी में पड़ी थी. वहीं इस साल जनवरी में 8 दिन शीतलहर का प्रकोप जारी रहा, जो कि 15 साल बाद ऐसा हुआ था. वहीं 2020 में 7 दिन शीतलहर चली थी, लेकिन 2022 में ऐसा एक भी दिन दर्ज नहीं किया गया. IMD के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 5 से 9 जनवरी तक भयंकर शीतलहर चली थी, जो कि एक दशक में दूसरी बार हुआ है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 297 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. इस हिसाब से दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब की श्रेणी में दर्ज किया गया.

Trending news