Vishwas Nagar Delhi MCD Chunav Result 2022 विश्वास नगर में 2 वार्डों पर BJP तो 2 पर AAP ने मारी बाजी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1470331

Vishwas Nagar Delhi MCD Chunav Result 2022 विश्वास नगर में 2 वार्डों पर BJP तो 2 पर AAP ने मारी बाजी

Vishwas Nagar Mcd Election 2022: विश्वास नगर में चार वार्ड आते हैं. ये वार्ड Preet Vihar 204, I.P. Extension 205, Anand Vihar 206, Vishwas Nagar 207. इन सभी सीट पर आजाद उम्मीदवारों की भी चुनावी जंग में उपस्थिति है.

Vishwas Nagar Delhi MCD Chunav Result 2022 विश्वास नगर में 2 वार्डों पर BJP तो 2 पर AAP ने मारी बाजी

नई दिल्ली: Vishwas Nagar Mcd Election 2022 दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग जारी है. वहीं अब चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इस दौरान विश्वास नगर विधानसभा के 3 वार्डों के नतीजे आ गए हैं. इन दोनों वार्डों में भाजपा उम्मीदवारों की जीत हुई है. इसमें प्रीत विहार वार्ड से भाजपा के रमेश कुमार गर्ग ने जीत हासिल की है. वहीं आनंद विहार वार्ड से भी भाजपा प्रत्याशी डॉ मोनिका पंत ने जीत हासिल की है. वहीं आईपी एक्सटेंशन वार्ड में AAP की रचना सेठी की जीत हुई है. वहीं विश्वास नगर-207 वार्ड से भी आप की ज्योति रानी ने जीत हासिल की है.

विश्वास नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा विधायक हैं. दिल्ली विधानसभा की इस सीट पर एमसीडी के 4 वार्ड हैं. इनमें प्रीत विहार, आईपी एक्सटेंशन, आंनद विहार, विश्वास नगर वार्ड आते हैं. बता दें यहां आईपी एक्सटेंशन महिला आरक्षित वार्ड है और विश्वास नगर SCW वार्ड हैं. जबकि प्रीत विहार और आंनद विहार सामान्य वार्ड हैं. यह क्षेत्र बीजेपी का गढ़ रहा है साल 2017 के निगम चुनाव में. सिर्फ आईपी एक्सटेंशन से वार्ड निर्दलीय के खाते में गया था.

विश्वास नगर विधानसभा सीट ( Vishwas Nagar Seat Delhi MCD Election 2022 Result ). इस बार ये प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

पार्टी/ वार्ड प्रीत विहार-204 (स) आईपी एक्स.-205 (म)  आनंद विहार-206 (स) विश्वास नगर-207 (SCW) 
AAP  रमेश पंडित  रचना सेठी   राहुल जैन  ज्योति रानी
BJP   रमेश गर्ग  अमृता पचौरी  डॉ. मोनिका पंत  चैरी सेन
Congress  चन्द्र मोहन शर्मा  आरती मेहरोल  राजीव चौधरी  सुनीता देवी
IND

1. चेतन कटारिया
2. वैभव शर्मा

 -  -

1. वंदना कुमारी 2. रूपल संधू

निवर्तमान पार्षद
प्रीत विहार ( Preet Vihar Ward Result)

बबिता खन्ना, बीजेपी (साल 2017 में जीते)
आई. पी. एक्सटेंशन (IP Extention Ward Result)
धरमवीर सिंह, निर्दलीय (साल 2017 में जीते)
आंनद विहार (Anand Vihar Ward Result)
गुंजन गुप्ता, बीजेपी (साल 2017 में जीते)
विश्वास नगर (Vishwas Nagar Ward Result)
अंजु, बीजेपी (साल 2017 में जीते) 

विश्वास नगर विधानसभा सीट की कुल आबादी 222188 है जिसमें 28447 SC वोटर्स की जनसंख्या है.
जनसंख्या वार्ड के अनुसार 
प्रीत विहार-52293 जिसमें 2150 SC वोटर्स की जनसंख्या है.
आईपी एक्सटेंशन- 60343  जिसमें 4041 SC वोटर्स की जनसंख्या है.
आंनद विहार- 56495 जिसमें 7107 SC वोटर्स की जनसंख्या है.
विश्वास नगर- 53057 जिसमें 15149 SC वोटर्स की जनसंख्या है.

दिल्ली एमसीडी चुनाव की विश्वास नगर सीट के वार्डों में सफाई, पीने का पानी न मिलना है. वहीं यहां चोरी वारदात से भी लोग परेशान रहते हैं. दिल्ली नगर निगम के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब 7 को नतीजे आएंगे. दिल्ली के 250 वार्ड में एमसीडी चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार उतरे थे. इन सबकी किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. 7 तारीख को काउंटिंग के दिन इनकी किस्मत के ताले खुलेंगे.

दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां Tap करें

अपने वार्ड के उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए यहां Tap करें

Trending news