विकास दलाल गैंग का बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए रह रहा था भिवाड़ी में
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1227807

विकास दलाल गैंग का बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए रह रहा था भिवाड़ी में

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मनजीत महल और विकास दलाल गैंग के कुख्यात बदमाश शक्ति सिंह को कापसहेड़ा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है. सेल के डीसीपी (DCP) प्रमोद कुशवाह के अनुसार आरोपी शक्ति सिंह पर डकैती के 4 और हत्या के प्रयास के 1 मामले में वांछित था.

विकास दलाल गैंग का बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए रह रहा था भिवाड़ी में

मुकेश राणा/नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मनजीत महल और विकास दलाल गैंग के कुख्यात बदमाश शक्ति सिंह को कापसहेड़ा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है. सेल के डीसीपी (DCP) प्रमोद कुशवाह के अनुसार आरोपी शक्ति सिंह पर डकैती के 4 और हत्या के प्रयास के 1 मामले में वांछित था. आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल और 4 कारतूस बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2022: PM मोदी बोले- योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया है

विकास दलाल की मौत के बाद आरोपी शक्ति सिंह जेल में बंद मंजीत महल के इशारे पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आरोपी फिलहाल दिल्ली से अपना ठिकाना बदल कर राजस्थान भिवाड़ी में किराए के मकान में छिपकर रह रहा था. स्पेशल सेल की टीम को उसकी कापसहेड़ा बॉर्डर के पास आने की सूचना मिली, जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिय. स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ स्पेशल में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं वांछित चल रहे मामलों में संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचना दे दी है.

WATCH LIVE TV