2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए राजनीतिक मुलाकातों का दौर तेज हो गया है. चुनाव में बीजेपी को जीतने से रोकने के लिए बिसात भी बिछनी शुरू हो गई है. इसके लिए जदयू, एनसीपी समेत कई विपक्षी दलों की बातचीत हो गई है. आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट होने की अपील की गई है. मुंबई में NCP प्रमुख शरद पवार के साथ मुलाकात करने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है. इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो, इसके लिए हमने आज बातचीत की. सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है. हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है. देखें वीडियो