Ghaziabad Marpit Video: शालीमार गार्डन क्षेत्र स्थित क्रिस्टल क्लब में सोमवार रात गाना बजाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे लेकर दूसरे को सड़क पर दौड़ा लिया. झगड़े की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. वीडियो में फायरिंग की आवाज भी सुनी गई. इस दौरान एक पक्ष की स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आनंद सिंह अपने अन्य साथियों के साथ क्लब आया था. क्लब में पहले से मौजूद दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल सोनू अपने अन्य साथियों के साथ जिम कोच अनिल का बर्थडे सेलिब्रेट करने आया था. इस दौरान अपनी पसंद का गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते बात मारपीट तक जा पहुंची. इस झगड़े में मजरुब, आनंद और सुरेंद्र का मेडिकल कराया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.