Dadri Assembly Seat: भाजपा ने इस बार दादरी विधानसभा सीट से बबीता फोगाट का टिकट काटकर सुनारिया जेल के पूर्व जेलर सुनील सांगवान को टिकट दिया है. सुनील सांगवान ने इसी हफ्ते जेल सुपरिटेंडेंट के पद से वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्हें टिकट दिए जाने के बाद से कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है. आरोप है कि सुनील सांगवान ने सुनारिया जेल में रहते हुए रेप और हत्या के मामले में बंद राम रहीम को 6 बार पैरोल व फरलो दिलाई. जब इस बारे में बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव में हार देखकर कांग्रेस बौखला गई है. साथ ही ये भी कहा कि राम रहीम को लेकर कही जा रही बातें सच नहीं है. उन्होंने तो 2019 में राम रहीम सिंह की पैरोल को दो बार और फिर 2020 में भी खारिज किया था. उन्होंने कभी राम रहीम के पैरोल की सिफारिश नहीं की.