Gurugram News: यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के एक इंस्पेक्टर को गंभीर चोटें आई हैं. यह घटना शामली (उत्तर प्रदेश) में हुई, जहां एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को हाथ और छाती में गोली लगी है. उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
Trending Photos
Gurugram News: यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के एक इंस्पेक्टर को गंभीर चोटें आई हैं. यह घटना शामली (उत्तर प्रदेश) में हुई, जहां एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को हाथ और छाती में गोली लगी है. उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में किया गया रेफर
घायल इंस्पेक्टर को प्राथमिक उपचार के बाद करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम के लिए रेफर किया गया. इस प्रक्रिया में करनाल के एसपी, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें: छात्रों, ड्राइवरों, महिलाओं और घरेलू सहायकों को क्या-क्या मिलेगा, पढ़ें BJP के वादे
जाम से बचने के लिए लगाया गया पायलट
इंस्पेक्टर को एम्बुलेंस में भेजते समय जाम से बचने के लिए उनके आगे पायलट लगाया गया. यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि वे समय पर गुरुग्राम पहुंच सकें और उनका इलाज तुरंत शुरू हो सके. यूपी पुलिस के अन्य जवान भी अस्पताल में उनकी स्थिति का पता लगाने के लिए पहुंचे.
मुठभेड़ के दौरान लगी गोली
इंस्पेक्टर भगवान इंचार्ज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इंस्पेक्टर सुनील को मुठभेड़ में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है और उन्हें डीएसपी साहब की निगरानी में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि, मुठभेड़ के बारे में अभी तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही कोई नई जानकारी मिलेगी, वह जनता के साथ साझा की जाएगी. इससे पहले, 14 नवंबर को भी हरियाणा के करनाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी.