UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में शुरू हुआ मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1689761

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में शुरू हुआ मतदान

UP Nikay Chunav 2023: यूपी में दूसरे चरण के निकाय चुनाव में 38 जिलों में मतदान शुरू हो गया है, CM योगी ने भी ट्वीट करते हुए प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में  सभी से मतदान करने की अपील की है. 

 

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में शुरू हुआ मतदान

Noida Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में भी वोटिंग शुरू होने के साथ ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है.

वहीं दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर में मतदान होना है.

CM योगी ने की मतदान की अपील
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने सभी मतदाताओं से प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए मतदान करने की अपील की है. 

 

39,146 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
दूसरे चरण के निकाय चुनाव में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए 39,146 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी जीत-हार का फैसला आज EVM में कैद हो जाएगा.

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. मतदान होने के बाद 13 मई को मतगणना होगी. 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश के सभी 38 जिलों में निकाय चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.मतदान केंद्रों पर पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 111 कंपनियां तैनात हैं. वहीं गौतम बुद्ध नगर में 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. 

निकाय चुनाव में कहां कितने मतदाता
7 नगर निगम में 39,69,294 पुरुष और 34,57,512 महिला.
95 नगर पालिका परिषदों में 38,86,525 पुरुष और 34,44,385 महिला.
268 नगर पंचायतों में 23,61,173 पुरुष और 21,13,115 महिला.

 

 

Trending news