Tunisha Murder: तुनिषा की मां ने कहा, 4 महीने बेटी का शोषण हुआ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1502394

Tunisha Murder: तुनिषा की मां ने कहा, 4 महीने बेटी का शोषण हुआ

24 दिसंबर 2022 को तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर लिया था. उनके आत्महत्या के बाद पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है. तुनिषा की मां ने कहा कि उनकी बेटी का शोषण हुआ है. साथ ही तुनिषा की मां ने पुलिस से शीजान को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की, उधर शीजान ने पुलिस के बयान देते हुए कहा कि श्रद्धा मर्डर से डरकर उसने तुनिषा से ब्रेकअप किया.

Tunisha Murder: तुनिषा की मां ने कहा, 4 महीने बेटी का शोषण हुआ

नई दिल्ली: 24 दिसंबर 2022 को टीवी धारावाहिक अलीबाबा: दास्तान ए काबुली की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने सेट पर आत्महत्या कर ली. लाजिम हो कि 2 साल पहले साल 2020 के जून महीने में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद ये दूसरी बार है, जब पर्दे की दुनिया की खबर ने तूल पकड़ी है. तुनिशा से पहले साल 2022 में टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिस वक्त वैशाली का शरीर फंदे से लटक रहा था, उस वक्त वो महज 30 साल की थीं.  तुनिषा की आत्महत्या को 48 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इसी बीच तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए उनके कोएक्टर शीजान खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि उनकी बेटी का इस्तेमाल हुआ है. 

ये भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: पुलिस को मिला मर्डर से पहले हुए झगड़े का ऑडियो सबूत

शीजान का अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध था?
तुनिषा की आत्महत्या के बाद उनके फैंस स्तब्ध हैं. पर्दे पर हंसता-खेलता उनका चहेता स्टार ऐसा भी कर सकता है ये शायद ही उन्होंने सोचा होगा. बहरहाल तुनिषा अब इस दुनिया में नहीं रहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बेटी की आत्महत्या के बाद तुनिषा की मां ने दुनिया के सामने आकर कहा कि शीजान ने उनकी बेटी का शोषण किया है. तुनिषा के आत्महत्या के बाद पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. तुनिषा की मां शीजान की मां से भी मिली थीं. जानकारियों के अनुसार वनिता शर्मा ने शीजान की मां से संपर्क कर अपनी बेटी और शीजान के बीच रिश्तों के बारे में पुछा, जिसपर शीजान की मां का कहना था कि उन्हें इस बारे में नहीं पता. एकसाथ आने का फैसला उन दोनों का था.  तुनिषा की मां का कहना है कि शीजान का अन्य लड़कियों से भी संबंध था लेकिन फिर भी उसने शादी का वादा कर उनकी बेटी को झांसे में रखा. शीजान ने महीनों तक उनकी बेटी का यूज किया. 

ये भी पढ़ेंः ओम प्रकाश चौटाला ने मनोहर सराकर पर साधा निशाना, कहा- नौकरी देने पर हुई 10 साल की सजा

 

श्रद्धा मर्डर के बाद ब्रेकअप किया
पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दिया है. जांच में शीजान ने तुनिषा के साथ अपने संबंधों को स्वीकारा है. शीजान द्वारा पुलिस को दिये बयान के मुताबिक दोनों कलाकार एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में तो थे लेकिन कुछ समय पहले ब्रेकअप कर लिया था. शीजान ने कहा कि "हमारा धर्म अलग था और हमारे उम्र में भी बहुत फासला था इसलिए मैंने ब्रेकअप किया." पुलिस को दिये बयानों में  शीजान ने श्रद्धा मर्डर का भी जिक्र किया. शीजान ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा हत्या मामले के बाद तुनिषा तनाव में रहने लगी थी. टीवी और सोशल मीडिया पर श्रद्धा मर्डर से जुड़ी खबरों को देखकर तुनिषा तनाव में आ जाती थी. श्रद्धा केस के बाद मैंने भी ये सोचकर ब्रेकअप कर लिया था कि हमारा धर्म भी अलग-अलग है.