Palwal News: पलवल में खेल विभाग द्वारा वालीबॉल खेल की आवासीय खेल अकादमी के लिए आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खिलाडियों का ट्रायल लिया गया. इसमें पूरे प्रदेश भर में 40 खिलाड़ायों ने भाग लिया है.
Trending Photos
Haryana News: खेल विभाग द्वारा जिला पलवल में वालीबॉल खेल की आवासीय खेल अकादमी के लिए आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खिलाडियों का ट्रायल लिया गया. जिसमें प्रदेश भर से करीब 70 वालीबॉल खिलाडियों ने भाग लिया. इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, वालीबॉल कोच ब्रजभूषण और भगत सिहं मौजूद थे.
हरियाणा सरकार द्वारा दिया जा रहा खेलों को बढ़ावा
जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खेल विभाग द्वारा जिला पलवल में वालीबॉल खेल की आवासीय खेल अकादमी अलॉट की गई है, जिसमें खिलाडियों के चयन के लिए ट्रायल लिए गया. उन्होंने बताया कि वालीबॉल खेल अकादमी में खिलाडियों की संख्या 25 है, जिसमें से वर्तमान में खेल अकादमी में 17 मौजूद हैं. वहीं 6 खिलाड़ियों का चयन मुख्य सूची में तथा 5 खिलाडियों का चयन करके प्रतिक्षा सूची में रखा जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि वालीबॉल की आवासीय खेल अकादमी में 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों का ही चयन किया गया है. जिला खेल अधिकारी के अनुसार इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को वॉलीबॉल कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं हरियाणा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
खिलाड़ियों ने कही ये बात
वॉलीबॉल खिलाडी धर्मेंद्र ने बताया कि वो महेंद्रगढ़ जिला के रहने वाले हैं. उनका चयन पलवल में वॉलीबॉल खेल की आवासीय खेल अकादमी के लिए हुआ है. यहां पर बेहतर ढंग से खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरकार द्वारा खाने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है. वहीं वॉलीबॉल खिलाड़ी पिंटू ने बताया कि वो भिवानी के रहने वाले है. उनका भी चयन वॉलीबॉल खेल की आवासीय खेल अकादमी के लिए हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि पलवल में वॉलीबॉल का अच्छा ग्राउंड बना हुआ है. कोच द्वारा खेल के गुण सिखाए जा रहे हैं और सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा भी
Input- RUSHTAM JAKHAR