Karnal News: सोना चांदी छोड़ कॉपर चुराने लगे चोर, जिले में सामने आई तीसरी वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1999065

Karnal News: सोना चांदी छोड़ कॉपर चुराने लगे चोर, जिले में सामने आई तीसरी वारदात

Karnal News: करनाल में दिन पर दिन चोरी की वारदात दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. तो वहीं करनाल में चोर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चोर ने कैश या फिर कोई बड़ी चोरी नहीं की

Karnal News: सोना चांदी छोड़ कॉपर चुराने लगे चोर, जिले में सामने आई तीसरी वारदात

Karnal News: करनाल में दिन पर दिन चोरी की वारदात दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. तो वहीं करनाल में चोर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चोर ने कैश या फिर कोई बड़ी चोरी नहीं की, बल्कि चोर ने कॉपर तार को चुराकर ले गए. यह करनाल में चोरी की कोई पहली वारदात नहीं है बल्कि पिछले कुछ समय में से चोरी की यह तीसरी वारदात है. जब चोर ऐसी के कॉपर की तारें चुराकर ले गए. अब जो वारदात हुई है वो करनाल की जैन मार्केट में हुई है, जहां पर एक चोर आता है और वो रात के समय मोका पाकर दुकानों पर लगे एसी की कॉपर की तारों को चुराकर फरार हो जाता है. ये कॉपर की तारें काफी महंगी आती हैं और चोरी करने में भी काफी आसान होती है. यही कारण है कि चोर कॉपर की तारों चुराने की वारदात को अंजाम दे रहे है.

ये भी पढ़ें: IPL Auction: पहली बार विदेश में होने जा रहा है IPL ऑक्शन, जानें वेन्यू से लेकर फ्रेंचाइजी की पर्स समेत हर डीटेल्स

जहां पर चोर ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे और सीसीटीवी फुटेज में चोर अकेला ही चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहा था. दुकानदार बताते हैं कि उन्होंने यहां पर कोई भी चौकीदार नहीं रखा हुआ, जिसके कारण ये वारदात हुई है. करनाल में पिछले एक हफ्ते में ये तीसरी चोरी है, जिसमें चोर ऐसी ही कॉपर वायर को चुराकर ले जा रहे हैं. ऐसी वारदात अलग-अलग मार्केट में हो रही है. दुकानदार परेशान चल रहे हैं कि ये वारदात कब कम होगी, क्योंकि दुकानदार का नुकसान लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में देखना ये होगा कि पुलिस इन चोरों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.
Input: Kamarjeet Singh