Delhi News: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के संगम विहार का दौरा किया और कहा कि ये दिल्ली का संगम विहार इलाका है. यहां हालात ऐसे हैं कि लोग नर्क में जी रहे हैं. ये दिल्ली के मध्यम वर्ग के लोग हैं, जिन्हें जानबूझकर ऐसी हालत में रखा जा रहा है.
Trending Photos
Swati Maliwal: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के संगम विहार का दौरा किया. उन्होंने अपनी ही आम आदमी पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी ( आप ) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी को यहां आना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यहां के लोग नरक जैसे हालात में जी रहे हैं और ऐसी स्थिति देश के सबसे पिछड़े जिलों में भी नहीं है.
मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ये दिल्ली का संगम विहार इलाका है. यहां हालात ऐसे हैं कि लोग नर्क में जी रहे हैं. ये दिल्ली के मध्यम वर्ग के लोग हैं, जिन्हें जानबूझकर ऐसी हालत में रखा जा रहा है. ऐसी हालत तो देश के सबसे पिछड़े जिलों में भी नहीं है. कहीं सड़कें नहीं हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और पूरे इलाके में साल भर बदबूदार पानी जमा रहता है. लोगों ने बताया कि कैसे उनसे पीने के पानी के भी पैसे वसूले जाते हैं. हिम्मत है तो इस इलाके में आइए अरविंद केजरीवाल और अतिशी जनता आपकी सारी गलतफहमियां दूर कर देगी.
ये दिल्ली का संगम विहार इलाक़ा है। यहाँ का हाल ऐसा है कि जनता जीते हुए नर्क भोग रही है। ये दिल्ली की मिडल क्लास जनता है जिसे ऐसे हाल में जान बूझकर रखा जा रहा है। ऐसा हाल देश के सबसे पिछड़े ज़िलों में भी नहीं होता।
कहीं सड़क नहीं, सीवर बह रहे हैं, पूरे इलाक़े में बदबूदार पानी… pic.twitter.com/4qLkknxXst
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 30, 2024
आज सुबह 10:30 बजे.. लंदन पेरिस के दर्शन के लिए तैयार रहें।
दिल्ली की एक और विधानसभा क्षेत्र का औचक दौरा किया। आजतक ऐसी बुरी हालत किसी इलाक़े की नहीं देखी। पूरा इलाक़ा भ्रष्टाचार और निकम्मेपन की भेंट चढ़ा हुआ है।
आपको यक़ीन नहीं होगा ये राजधानी दिल्ली है…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 30, 2024
एक्स पर एक और पोस्ट में मालीवाल ने लिखा कि आज सुबह 10:30 बजे, लंदन पेरिस की सैर के लिए तैयार हो जाइए. मैंने दिल्ली के एक और विधानसभा क्षेत्र का अचानक दौरा किया. मैंने आज तक किसी इलाके में इतनी बुरी हालत नहीं देखी. पूरा इलाका भ्रष्टाचार और बेकारी का शिकार है. आपको यकीन नहीं होगा कि ये राजधानी दिल्ली है इससे पहले मंगलवार को मालीवाल ने दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को लेकर आप पर हमला बोला था और कहा था कि अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि लोग इलाज और दवा के बिना मर रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें हासिल की थीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीती थीं.