Haryana: गर्मियों की छुट्टियों में हरिद्वार व ऋषिकेश घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जाने क्या है हरियाणा रोडवेज की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1702900

Haryana: गर्मियों की छुट्टियों में हरिद्वार व ऋषिकेश घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जाने क्या है हरियाणा रोडवेज की तैयारी

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज गर्मी की छुट्टी में घूमने के लिए हरिद्वार जाने वाले लोगों के लिए स्पेशल बस चलाने जा रहा है. बच्चों की गर्मी छुट्टियां पड़ जाने पर परिवार वाले घूमने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए जाते हैं. इसलिए एक बस तैयार की जाएगी. 

Haryana: गर्मियों की छुट्टियों में हरिद्वार व ऋषिकेश घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जाने क्या है हरियाणा रोडवेज की तैयारी

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज गर्मी की छुट्टी में घूमने के लिए हरिद्वार जाने वाले लोगों के लिए स्पेशल बस चलाएगा. अभी इस रूट पर दो बस चल रही है. बच्चों की गर्मी छुट्टियां पड़ जाने पर परिवार वाले घूमने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए जाते हैं. इसलिए एक बस तैयार की जाएगी, जिससे कि लोग अपने परिवार के साथ हरिद्वार आसानी से जा सकेंगे. इसी को लेकर बल्लभगढ़ बस डिपो के जीएम लेखराज ने बताया कि बच्चों की गर्मी की छुट्टी पड़ने पर लोग घूमने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश जैसी जगह पर जाते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अभी फिलहाल इस रूट पर 2 बसें चलाई गई है, जिसमें से एक बस सुबह 5:30 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होती है जबकि दूसरी बस रात को 8 बजे हरिद्वार के लिए चलती है. इसके अलावा एक बस दोपहर 11 बजे पलवल से लेकर बल्लभगढ़ बस स्टैंड से होकर हरिद्वार चलती है. जब बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां पड़ जाएगी, जिसके बाद लोग अपने परिवार वालों के साथ दूरदराज घूमने के लिए जाते हैं. गर्मियों की छुट्टी से लोग परिवार सहित हरिद्वार जाना पसंद करते हैं. इसी को लेकर हरिद्वार के लिए एक बस चलाने की मांग रखी है.

(इनपुटः अमित चौधरी)