Delhi: पश्चिमी जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मर्डर, लूट, रेप साहित 50 वारदात में है शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2121240

Delhi: पश्चिमी जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मर्डर, लूट, रेप साहित 50 वारदात में है शामिल

पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने दिल्ली के एक गैंगस्टर को अरेस्ट किया है, जिसकी पहचान रिंकू उर्फ सागर के रूप में हुई है. यह पहले से 50 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. जिसमें मर्डर, हत्या के प्रयास, रेप, एक्सटॉर्शन, लूट, आर्म्स एक्ट इत्यादि के शामिल हैं.

Delhi: पश्चिमी जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मर्डर, लूट, रेप साहित 50 वारदात में है शामिल

पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने दिल्ली के एक गैंगस्टर को अरेस्ट किया है, जिसकी पहचान रिंकू उर्फ सागर के रूप में हुई है. यह पहले से 50 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. जिसमें मर्डर, हत्या के प्रयास, रेप, एक्सटॉर्शन, लूट, आर्म्स एक्ट इत्यादि के शामिल हैं.

वहीं इस मामले में डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया की यह बिजनेसमैन को धमकी देकर उनसे रंगदारी वसूलता था. इसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया है. यह दिल्ली पुलिस का घोषित बदमाश भी है. पुलिस के अनुसार एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, सब इंस्पेक्टर संदीप पुनिया, हेड कांस्टेबल ऋषि की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. जब देर रात यह बाबा रामदेव मार्ग की तरफ से विकासपुरी की ओर गाड़ी से जा रहा था. इस दौरान इसके बारे में पुलिस टीम को इनफार्मेशन मिली और पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर दबोचने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: Bhiwani News: मिशन बुनियाद के तहत वैज्ञानिक बनने के लिए इन बच्चों को मिलेगी फ्री कोचिंग, देना होगा ये एक एग्जाम

पुलिस टीम को देखकर उसने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन काफी दूर तक पुलिस टीम ने पीछा किया और पकड़ा. तलाश में हथियार और कारतूस बरामद किए गए. इसके खिलाफ ख्याला थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया. पूछताछ में पता चला कि कम उम्र में ही यह अपराध में शामिल हो गया था. जेल में जब इसकी मुलाकात दूसरे क्रिमिनलों से हुई तो या फिर बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देने लगा. चार-पांच साल पहले इसने खुद का गैंग बना लिया और लोकल यंगस्टर को मिला करके यह बिजनेसमैन और पैसे वाले लोगों से रंगदारी वसूलने लगा. आगे की छानबीन की जा रही है.

पश्चिमी जिले की डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि दूसरे मामले में रघुवीर पुलिस चौकी की टीम ने एक कुख्यात लुटेरे को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक चोरी की स्कूटी और एक चाकू भी बरामद किया है. यह चाकू की नोक पर भोले भाले लोगों से लूटपाट करता था. पकड़े गए बदमाश की पहचान विवेक राठी रघुवीर नगर के रूप में हुई है. यह जेल से रिहा होने के बाद एक के बाद एक वारदात को को अंजाम देने लगा. पुलिस ने इसके पास से स्कूटी बरामद की. यह स्कूटी तिलक नगर इलाके से चोरी की पाई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ करने में जुटी हुई है
Input: Rajesh Kumar Sharma