सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन, ट्वीट कर दी जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1206375

सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन, ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होनी की खबर सामने आई थी. इस बात की जानकारी खुद प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए दी है.

सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन, ट्वीट कर दी जानकारी

Priyanka Gandhi Corona Positive: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होनी की खबर सामने आई थी. इस बात की जानकारी खुद प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए दी है. उन्होंने लिखा कि 'मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं. मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं. सभी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखते हुए मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है.'

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को सोनिया गांधी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी थी. रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित निकले हैं. सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए कोविड टेस्ट में वे पॉजिटिव आईं.

WATCH LIVE TV