Haryana: E-Tendering को किया जाए समाप्त, नहीं तो 1 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव- सरपंच एसोसिएशन
Advertisement

Haryana: E-Tendering को किया जाए समाप्त, नहीं तो 1 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव- सरपंच एसोसिएशन

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार को  ईटेंडरिंग को लेकर चेतावनी दी है. सरपंच एसोसिएशन ने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द हरियाणा सरकार ने पूरी नहीं की तो सरकार के खिलाफ आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा.

Haryana: E-Tendering को किया जाए समाप्त, नहीं तो 1 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव- सरपंच एसोसिएशन

सिरसा: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार को  ईटेंडरिंग को लेकर चेतावनी दी है. सरपंच एसोसिएशन ने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द हरियाणा सरकार ने पूरी नहीं की तो सरकार के खिलाफ आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा. उनका कहना है कि जब तक ई-टेंडरिंग को सरकार समाप्त नहीं करती तब तक सरपंचों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. 

कल सरकार के खिलाफ होगा रोड शो और सौपा जाएगा 
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने बताया कि कल हरियाणा के हर जिले में सरपंच एसोसिएशन हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी और डीसी के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. कल e-tendering के विरोध मे सिरसा में रोड शो निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Kaithal में हुई संदीप सिंह के खिलाफ महापंचायत, मंत्री की जिले में एंट्री हुई बैन- सोनिया दूहन

'1 मार्च को हरियाणा विधानसभा का  किया जाएगा घेराव'
संतोष बेनीवाल का कहना है कि हरियाणा सरकार अब अपनी हठकर्मी पर उतर आई हैस, जिसे सरपंच एसोसिएशन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हर हालत में सरपंच ई-टेंडरिंग को समाप्त करवा कर ही रहेंगे. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक ईटेंडरिंग को सरकार समाप्त नहीं करती तब तक सरपंचों का विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा. इसके साथ ही सरकार ने अगर उनकी जल्द मांगे पूरी नहीं की तो 1 मार्च को हरियाणा विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा.

बता दें कि कई दिनों से लेकर हरियाणा के सरपंच ई-टेंडरिंग और राइट टू रीकॉल को लेकर विरोध कर रहे हैं, जिसका सरकार द्वारा अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. 

Input: जय कुमार 

Trending news