Shraddha Murder Case में Polygraph और Narco के बाद हो सकती है आफताब की Brain Mapping
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1465570

Shraddha Murder Case में Polygraph और Narco के बाद हो सकती है आफताब की Brain Mapping

Aftab Narco Test update: श्रद्धा मर्डर केस में पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आज आफताब का नार्को टेस्ट किया जा रहा है. अगर यह टेस्ट भी बेनतीजा रहता है, तो दिल्ली पुलिस जल्द ही कोर्ट से आफताब के ब्रेन मैपिंग टेस्ट की मांग कर सकती है. 

Shraddha Murder Case में Polygraph और Narco के बाद हो सकती है आफताब की Brain Mapping

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आज आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट किया जा रहा है. अफताब को 8 बजकर 40 मिनट के करीब अंबेडकर अस्पताल लाया गया. जहां 9 बजे उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया और 10 बजे से टेस्ट की प्रकिया शुरू हुई. 

7 डॉक्टर्स की टीम कर रही टेस्ट 
डॉ नवीन कुमार के नेतृत्व में 7 डॉक्टर्स की टीम आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कर रही है. इससे पहले 5 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट किया जाना था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी थी और उसे मंजूरी मिल गई. 

नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी
नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से पूछे जाने वाले सभी सवालों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगाी, वीडियोग्राफी का काम फोटो एक्सपर्ट की टीम करेगी. 

आफताब की सारी बातें मानना पुलिस के लिए बना परेशानी
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अब तक पुलिस की सभी बातें मान रहा है, उसने पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट की अनुमति भी दे दी. इसके साथ ही वह पुलिस के सभी सवालों का कॉन्फिडेंट होकर जवाब दे रहा है. आफताब का अच्छा व्यवहार पुलिस के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है.

नार्को के बाद ब्रेन मैपिंग 
अगर आफताब का नार्को टेस्ट भी बेनतीजा रहता है तो जल्द ही ब्रेन मैपिंग टेस्ट की भी मांग की जा सकती है. ब्रेन मैपिंग के द्वारा किसी भी व्यक्ति के दिमाग को पढ़ने की कोशिश की जाती है. साथ ही इसमें किसी भी प्रकार के रासायनिक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया जाता. 

आफताब की नई गर्लफ्रेंड का बयान
इस पूरे मामले में पुलिस ने आफताब की नई गर्लफ्रेंड का भी बयान दर्ज किया है, उसने अपने बयान में बताया है कि आफताब से मिलने जाने के समय उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि श्रद्धा के शव के टुकड़े उसके फ्रिज में है. साथ ही श्रद्धा मर्डर केस से उसका कोई संबंध नहीं है.