पति के बर्थडे पर Shama Sikander का रिवीलिंग वीडियो आया सामने, गाउन हटते ही लिया पर्दे का सहारा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1358740

पति के बर्थडे पर Shama Sikander का रिवीलिंग वीडियो आया सामने, गाउन हटते ही लिया पर्दे का सहारा

Shama Sikander Oops Moment : अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस एक्ट्रेस शमा सिकंदर मन, अंश समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान पॉपुलर टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' से मिली. शमा ने आज अपने पति जेम्स मिल मिलिरॉन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

पति के बर्थडे पर Shama Sikander का रिवीलिंग वीडियो आया सामने, गाउन हटते ही लिया पर्दे का सहारा

Shama Sikander Oops Moment : अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस एक्ट्रेस शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने निजी जीवन के खास पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. शमा सिकंदर ने आज अपने पति जेम्स मिल मिलिरॉन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. 42 वर्षीय एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने इसी साल मार्च में बिजनेसमैन से शादी की थी. 

 

आज शमा ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे जेम्स। तुम बहुत अच्छे इंसान हो. तुम्हें  वह हर चीज मिले, जिसके तुम असली हकदार हो. तुम सभी से प्यार करते हो. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो. शमा सिकंदर  और उनके पति की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया गया.

इस बीच शमा सिकंदर का एक वीडियो फिर से चर्चा का विषय बन गया. दरअसल 25 अगस्त को पोस्ट शेयर की गई एक रील में शमा ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई थीं. इसमें शमा सिकंदर पिंक कलर के डीप नेक रिवीलिंग गाउन में नजर आ रही हैं. 

सिंगर अरिजीत सिंह और नीति मोहन के गाने फितूर पर एक रील बनाते वक्त शमा सिकंदर घर पर लगे सफेद पर्दों अठखेलियां करती दिख रही हैं. इस दौरान उनके प्राइवेट पार्ट से गाउन हट जाता है, लेकिन एक्ट्रेस बड़े ही स्मार्ट तरीके से सिचुएशन को हैंडल कर लेती हैं. गाउन से प्राइवेट पार्ट निकलते देख वह तुरंत पर्दे से छुपा लेती हैं.

 

चौंकाने वाली बात इस रील वीडियो का वो कैप्शन है, जिसे पढ़कर शमा के फैंस हैरान गए और तरह-तरह के कमेंट करने लगे. शमा ने  लिखा-क्या आपने अपने पर्दों से कभी ऐसा इश्क किया है. अगर किया है तो प्रेस कर दो. इस वीडियो को 57 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. शमा मन, अंश समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान पॉपुलर टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' से मिली.