Shahdara Delhi MCD Chunav Result 2022 शाहदरा में 2 वार्ड पर AAP वहीं 1 पर BJP जीती
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1471468

Shahdara Delhi MCD Chunav Result 2022 शाहदरा में 2 वार्ड पर AAP वहीं 1 पर BJP जीती

विधानसभा में शाहदरा  वार्ड 215 में बीजेपी से भरत गौतम, झिलमील वार्ड 216 में बीजेपी से पकंज लूथरा और दिलशाद कॉलोनी वार्ड 217 में आप से बहन प्रीति ने जीत हासिल की है. 

शाहादरा से राम निवास गोयल विधायक हैं.

नई दिल्ली: Shahdara Mcd Election 2022 शाहदरा विधानसभा पर आम आदमी पार्टी के राम निवास गोयल विधायक हैं. शहादरा विधानसभा में  एमसीडी के 3 वार्ड आते हैं. ये वार्ड शहादरा, झिलमील और दिलशाद कॉलोनी हैं. शाहदरा अनुसुचित जाति के लिए और दिलशाद कॉलोनी महिला के  लिए आरक्षित वार्ड है. जबकि झिलमील सामान्य वार्ड हैं.शाहदरा में तीन वार्ड आते हैं. ये वार्ड Shahdara 215, Jhilmil 216, Dilshad Colony 217. इन सभी सीट पर BSP और आजाद उम्मीदवारों की भी चुनावी जंग में उपस्थिति है.

आज दिल्ली नगर निगम चुनाव में शाहदरा  विधानसभा में शाहदरा  वार्ड 215 में बीजेपी से भरत गौतम, झिलमील वार्ड 216 में बीजेपी से पकंज लूथरा और दिलशाद कॉलोनी वार्ड 217 में आप से बहन प्रीति ने जीत हासिल की है. 

शाहदरा सीट ( Shahdra Delhi MCD Election 2022 Result )

पार्टी/ वार्ड शाहदरा- 215 (SC) झिलमील- 216 (स)  दिलशाद कॉलोनी- 217 (म)
AAP  डालचंद डाली   अवधेश चौबे  बहन प्रीति
BJP  भरत गौतम  पंकज लूथरा   संरिका शर्मा झा
Congress  गोल्डी सूद  पुनीत मनचंदा  संतोष सुनील मित्तल
 BSP  मांगेराम प्रेमी  महेश्वर सिंह  प्रोमिला सिंह
Independent (IND)  अभिषेक

 1. कपित मेहता
 2. शेखर
 3. संतोष कुमार

 अलका मलहोत्रा (IND)

ये भी पढ़ें- Seema Puri Nagar Delhi MCD Chunav Result 2022 सीमापुरी के 3 वार्डों में है कांटे की टक्कर

शहादरा के वार्ड और उनके निवर्तमान पार्षद

शाहदरा (Shahdara Ward Result)
निर्मल जैन, बीजेपी (साल 2017 में जीत)
झिलमील (Jhilmil Ward Result)
गीतिका पंकज लुथारा, कांग्रेस (साल 2017 में जीत)
दिलशाद कॉलोनी ( Dilshad Colony Ward Result)
इंदिरा झा, बीजेपी (साल 2017 में जीत)

शाहदरा विधानसभा सीट की कुल आबादी 214263 है जिसमें 39126 SC समुदाय की जनसंख्या है.

दिल्ली MCD Election की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जनसंख्या वार्ड के अनुसार

शाहदरा- 69110 जिसमें 16796 SC समुदाय की जनसंख्या है.
झिलमील- 68555 जिसमें 11476 SC समुदाय की जनसंख्या है.
दिलशाद कॉलोनी- 76598 जिसमें 10854 SC समुदाय की जनसंख्या है.

दिल्ली निकाय चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग थी अब दिल्ली निकाय चुनाव के उम्मीदवारों का किस्मत EVM में बंद है . दिल्ली निकाय चुनाव के 1349 उम्मीदवारों लेकिन सभी पार्टी ने जनता को अपनी ओर लुभाने की कोशिश पूरी की है. फिलहाल दिल्ली की जनता अपने मत अपने पसंदीदा उम्मीदवार को दे चुके हैं. अब आने वाली 7 तारीख ही बताएगी जनता ने अपने मुद्दों के समाधान के लिए किसे अपना उम्मीदवार चुना हैं.

अपने वार्ड के प्रत्याशियों का नाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news