Delhi MCD Chunav Result सीलमपुर विधानसभा में 2 वार्डों पर BJP, 1 पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय ने की जीत हासिल
Advertisement

Delhi MCD Chunav Result सीलमपुर विधानसभा में 2 वार्डों पर BJP, 1 पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय ने की जीत हासिल

दिल्ली में पार्षदों के लिए चुनाव हो चुके हैं. 7 तारिख को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे जिसमें यह पता चलेगा कि पार्षद कौन-कौन बनता है और जनता ने किस मुद्दे पर निकाय चुनाव में मतदान किया है.

सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान विधायक हैं.

नई दिल्ली: Seelampur MCD Election 2022 दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग जारी है. वहीं अब चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इस दौरान सीलमपुर विधानसभा के चारों वार्डों के नतीजे आ गए हैं. इस दौरान सीलमपुर वार्ड 225 से निर्दलीय उम्मीदवार हज्जन शकीला ने जीत हासिल की है. गौतमपुरी वार्ड 226 बीजेपी के सत्या शर्मा ने जीत हासिल की है. चौहान बांगर वार्ड 227 से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी ने जीत हासिल की है. वहीं मौजपुर वार्ड 228 से बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा ने जीत हासिल की है.

सीलमपुर विधानसभा पर आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान विधायक हैं. दिल्ली विधानसभा की इस सीट पर एमसीडी के 4 वार्ड हैं. इनमें सीलमपुर, गौतमपुरी, चौहान बंगेर, मौजपुर वार्ड आते हैं. बता दें यहां सीलमपुर और चौहान बंगेर महिला आरक्षित वार्ड है. जबकि गौतमपुरी और मौजपुर सामान्य वार्ड हैं.सीलमपुर में चार वार्ड आते हैं. ये वार्ड Seelampur 225, Gautam Puri 226, Chauhan Banger 227, Maujpur 228. इन सभी सीट पर AIMIM और आजाद उम्मीदवारों की भी चुनावी जंग में उपस्थिति है. 

आज दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग भी शुरू हो चुकी है और सीलमपुर से निर्दलीय प्रत्याशी हज्जन शकीला बेगम और चौहान बंगेर वार्ड 227 से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी ने हासिल की जीत.

सीलमपुर विधानसभा सीट ( Silampur Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result) इस बार के प्रत्याशी

पार्टी/वार्ड  सीलमपुर- 225 (म)  गौतमपुरी- 226 (स)  चौहान बंगेर- 227 (म)  मौजपुर- 228 (म)
AAP  नसीम बानो  अनिल जैन  आसमा रहमान  नीरज कौशिक
BJP  सीमा शर्मा  सत्या शर्मा  सबा गाज़ी  अनिल गौर
Congress  मुमताज  मोहम्मद रियासत  शगुफ्ता चौधरी  विनोद कुमार
AIMIM  शबनम  -  -  
Independent

 1. फलक जहां
2. शकीला बेगम
 3. सयारा बेगम

बबीता (BSP)
शकील अहमद सैफी (JDU)
मो. अरशद (IND)
 रेखा (IND)

 शरमीन खान 
 मीनू उल हक

 4 IND उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- Karawal Nagar Delhi MCD Chunav Result बीजेपी के गढ़ में आप मार पाएगी पार्षदी सेंध?

 

निवर्तमान पार्षद

सीलमपुर (Seelampur Ward Result)
शकीला बेगम, बीएसपी (साल 2017 में जीते)
गौतम पुरी (Gautam Puri East Ward Result)
कृष्ण कुमार अग्रवाल, बीजेपी (साल 2017 में जीते)
चौहान बंगेर (Chauhan Banger Ward Result) 
साल 2017 में अब्दुल रहमान, आप की जीत
मौजपुर ( Maujpur Ward Result)

दिल्ली निगम चुनाव की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीलपुर विधानसभा सीट की कुल आबादी 236415 है जिसमें 19271 SC समुदाय की जनसंख्या है.
जनसंख्या वार्ड के अनुसार 
सीलमपुर- 63039 जिसमें 7542 SC वोटर्स हैं.
गौतम पुरी- 51072 जिसमें 7144 SC वोटर्स हैं.
चौहान बांगेर- 58344 जिसमें 124 SC वोटर्स हैं.
मौजपुर- 63960 जिसमें 4461 SC वोटर्स हैं.
दिल्ली के एमसीडी चुनाव में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद सभी का भाग्य. 7 तारीख को इनकी किस्मत प्रत्याशियों की किस्मत के साथ यह भी चलेगा पता की जनता ने किस पर अपना भरोसा दिखाया हैं. आखिर कौन होगा जनता की उम्मीदों पर खऱा उतरने वाला. 

अपने वार्ड के प्रत्याशियों का नाम देखने के लिए यहां Tap करें

Trending news