Sadar Bazar Delhi MCD Chunav Winner सदर बाजार में शास्त्री नगर वार्ड से BJP की जीत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1467372

Sadar Bazar Delhi MCD Chunav Winner सदर बाजार में शास्त्री नगर वार्ड से BJP की जीत

Sadar Bazar Delhi MCD Chunav Winner BJP: सदर बाजार विधान सभा में शास्त्री नगर, किशन गंज और सदर बाजार समेत तीन वार्ड शामिल हैं. यहां से आप के सोम दत्त विधायक हैं. सदर बजार के तीनों वार्ड में चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपना जोर लगा दिया है.

सदर बजार से AAP के सोम दत्त विधायक है

BJP wins Sadar Bazar Delhi MCD Chunav: में कुल तीन वार्ड हैं. दिल्ली की सदर बाजार विधान सभा में शास्त्री नगर, किशन गंज और सदर बाजार समेत तीन वार्ड शामिल हैं. खास बात ये है कि निगम कि कुछ चुनिंदा सीटों पर लड़ रही बसपा ने सदर बाजार के तीनों ही वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

आज दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग भी शुरू हो चुकी है और थोड़ी ही देर में रूझान आने शुरू भी हो जाएंगे. बता दें कि 2007 के बाद से दिल्ली नगर निगम में BJP का दबदबा रहा है, शास्त्री नगर 70 वार्ड से  बीजेपी उम्मीदवार मनोज जिंदल ने 12214 वोटो से जीत हासिल की है

BSP, BJP, AAP और Congress को लेकर यहां देश की चार बड़ी पार्टियां एक दूसरे को चुनौती दे रही हैं. साथ ही किशन गंज और सदर बाजार सीट पर एक-एक निर्दलीय कैंडिडेट भी लड़ रहे हैं.

सदर बाजार विधानसभा सीट ( Sadar Bazar Vidhansabha seat Delhi MCD Election 2022 Result )

पार्टी/वार्ड  शास्री नगर- 70 (स)  किशनगंज- 71 (SCW)  सदर बाजार- 72 (म)
AAP  बबीता शर्मा   पूजा मान सिंह   उषा शर्मा
BJP  मनोज जिंदल  गीता नागर  पिंकी जैन
Congress  पंकज राणा   प्रेरणा सिंह   मनीषा शर्मा
BSP  मिस्टर जयसिंह  शैल कुमारी  ज्योति
IND  -  पूजा

1. निशा प्रवीण (AIMIM)

2. मधुबाला

 

 ये भी पढ़ें- Shakur Basti MCD Chunav Result मंत्री जैन के लीक वीडियो से क्या BJP को होगा फायदा?

बता दें कि शास्त्री नगर वार्ड सामान्य सीट है जबकि किशन गंज SCW और सदर बाजार महिला आरक्षित सीट है. सदर बाजार में कुल 39984 SC समुदाय के लोग रहते हैं तो वहीं विधान सभा की कुल आबादी 218555 की है. आम आदमी पार्टी के सोम दत्त दिल्ली के सदर बाजार विधान सभा से विधायक है. दिल्ली नगर निगम में चुनावी मुद्दों की बात की जाए तो तीनों ही वार्डों में कूड़े की समस्या है. साथ ही जनता आवारा कुत्तों, पार्किंग, टूटी नालीयां और अव्यवस्थित सड़कों से परेशान है. जनता से लोक-लुभावने वादे तो सभी पार्टी ने किए हैं पर जनता का विश्वास जीतने में कौन कामयाब हो पाता है इसका पता तो 7 दिसम्बर को ही चलेगा. 

दिल्ली MCD चुनाव के बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें